RCB ने IPL 2026 ऑक्शन से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज कर दिया है।
IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ी रणनीतिक चाल चलते हुए इंग्लैंड के आक्रामक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज कर दिया। टीम ने मेयंक अग्रवाल, लुंगी नगिडी और स्वस्तिक चिकारा जैसे नामों को भी बाहर किया है, ताकि वे अपने स्क्वाड का संतुलन दोबारा बना सकें।
बेंगलुरु के पास अब 16.40 करोड़ का पर्स और कुल आठ स्लॉट बचे हैं जिनमें दो विदेशी जगहें शामिल हैं। रिलीज होने के बाद लिविंगस्टोन को खरीदने का मौका कई टीमों के लिए आकर्षक साबित हो सकता है, क्योंकि उनके पास अनुभव के साथ-साथ मैच का रुख बदलने की क्षमता भी है।
लिविंगस्टोन ने IPL 2025 फाइनल में 25 रनों की एक तेज पारी जरूर खेली थी, लेकिन पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। वह आठ पारियों में केवल 112 रन ही बना सके और गेंदबाजी में भी उनके खाते में सिर्फ दो विकेट आए। इसके बावजूद उन्होंने IPL में 49 मैच खेलकर अपना अनुभव साबित किया है और यही अनुभव उन्हें आगामी ऑक्शन में एक मूल्यवान विकल्प बनाता है।
नीचे उन हम उन तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो IPL 2026 मिनी ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने का पूरा प्रयास कर सकती हैं।
ये 3 टीमें आईपीएल 2026 ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को कर सकती हैं टारगेट
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव करते हुए रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड कर दिया और बदले में संजू सैमसन को शामिल किया। इस बदलाव से उनकी ऑलराउंड क्षमताओं में एक बड़े खालीपन की स्थिति बन गई है, जिसे भरना उनके लिए बेहद जरूरी होगा। टीम के पास शिवम दूबे और जेमी ओवरटन जैसे पॉवर हिटर मौजूद जरूर हैं, लेकिन जडेजा जैसा फिनिशर और उपयोगी स्पिनर मिलना आसान नहीं होता।
लिविंगस्टोन इस भूमिका को पूरी तरह नहीं भर सकते, लेकिन उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी है। CSK के पास 43.40 करोड़ का मजबूत पर्स और चार विदेशी स्लॉट बचे हैं, जिससे वे सहजता से उन पर बोली लगा सकते हैं। टीम अपने मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंड विभाग को संतुलित करने के लिए लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी को जरूर टारगेट कर सकती है।
2. पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस जैसे बड़े नामों को रिलीज किया है, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं मिला। उनके टॉप तीन बल्लेबाज प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत देते हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में पॉवर हिटिंग की कमी कई मैचों में साफ दिखाई दी। खासकर IPL 2025 फाइनल में शशांक सिंह ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर अकेले मोर्चा संभाला था, जबकि दूसरे छोर से कोई समर्थन नहीं मिला।
लिविंगस्टोन पहले भी पंजाब के लिए खेल चुके हैं और उन्हें टीम की जरूरतों की अच्छी समझ है। उनकी वापसी पंजाब के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकती है और साथ ही वे मैक्सवेल का विकल्प भी साबित हो सकते हैं। PBKS के पास केवल 11.50 करोड़ बचे हैं और दो विदेशी स्लॉट उपलब्ध हैं, लेकिन टीम लिविंगस्टोन को किफायती कीमत पर खरीदने का प्रयास कर सकती है क्योंकि वह उन्हें पहले से अच्छी तरह जानती है।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव करते हुए आंद्रे रसेल, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज और एनरिक नॉर्ट्जे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इससे उनकी टीम में ऑलराउंडर्स की कमी एकदम स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने सुनील नरेन को जरूर रिटेन रखा है, लेकिन अकेले नरेन पूरे सीजन का बोझ नहीं उठा सकते।
लिविंगस्टोन KKR के लिए एक आदर्श ऑलराउंड विकल्प बन सकते हैं, क्योंकि उनकी पॉवर हिटिंग और उपयोगी स्पिन उन्हें रसेल जैसे खिलाड़ी का संभावित रिप्लेसमेंट बना देती है। कोलकाता के पास 64.30 करोड़ का बड़ा पर्स और छह विदेशी स्लॉट हैं, जिसका मतलब है कि वे लिविंगस्टोन पर बड़ी बोली लगाने की पूरी क्षमता रखते हैं।
लियाम लिविंगस्टोन का रिलीज होना IPL 2026 ऑक्शन का एक अहम मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि कई टीमों को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन दे सके। चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स इन तीनों टीमों को उनके अनुभव और आक्रामक खेलने की स्टाइल से फायदा मिल सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मिनी ऑक्शन में कौन सी टीम उन पर सबसे अधिक भरोसा जताती है।
IPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

