IPL 2025 Season: आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने खिताब जीतकर अपने नाम किया है। यह फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम के बीच खेला गया था। इन दोनों के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मैच में जीत के लिए मिले 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS की टीम 184/7 का स्कोर ही बना पाई। इसके चलते हुए आरसीबी की टीम ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। वहीं इस आईपीएल सीजन में हमें कुछ शानदार पारियां भी देखने को मिली हैं। चलिए ऐसे में आईपीएल 2025 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. अभिषेक शर्मा :-
आईपीएल 2025 के सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पहले पायदान पर अभिषेक शर्मा का नाम आता है। क्यूंकि इस सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी के चलते हुए वह IPL के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।

इस मामले में उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा था। क्यूंकि साल 2020 के आईपीएल सीजन में राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आरसीबी की टीम के खिलाफ नाबाद रहते हुए 132 रन बनाए थे। इस तरह से अभिषेक SRH के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
2. ऋषभ पंत :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर LSG के कप्तान ऋषभ पंत का नाम आता है। उन्होंने इस सीजन के 70वें मैच में आरसीबी की टीम के खिलाफ यह शतक लगाया था। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने 61 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 118 रन बनाए थे।

इसके अलावा यह उनका आईपीएल में दूसरा ही शतक है। इसके अलावा अब वह LSG की तरफ से शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज भी बने थे। क्यूंकि उनसे पहले केएल राहुल (2 शतक), क्विंटन डिकॉक, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस इस टीम के लिए शतक लगा चुके थे।
3. मिचेल मार्श :-
इस मामले में तीसरे पायदान पर मिचेल मार्श का नाम आता है। LSG के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने आईपीएल सीजन 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। तब उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 117 रन बनाए थे।

इसके अलावा आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह उनकी छठी 50+ रन की पारी थी। तभी तो वह एक IPL सीजन में LSG की तरफ से संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले बल्लेबाज बने थे। इस मामले में उन्होंने राहुल की बराबरी की थी। क्यूंकि इससे पहले राहुल ने साल 2022 के सीजन में 6 पारियों में 50+ स्कोर किए थे।
4. केएल राहुल :-
इस सूचि में चौथे पायदान पर केएल राहुल का नाम आता है। उन्होंने आईपीएल 2025 के सीजन के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ यह शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं यह उनके आईपीएल करियर का 5वां शतक रहा था।

इस मैच में उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए थे। इसके अलावा वह आईपीएल में 3 टीमों की तरफ से खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। क्यूंकि इससे पहले वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से भी शतक लगा चुके थे।
5. साई सुदर्शन :-
इस मामले में पांचवें पायदान पर साई सुदर्शन का नाम आता है। उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के 60वें मैच में गुजरात की टीम की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।

इस मैच में वह 61 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं यह उनके आईपीएल करियर का केवल दूसरा ही शतक था। तब उनकी इस शतकीय पारी के चलते हुए गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

