IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। इस बार आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। क्यूंकि इस मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में लीग स्टेज में खेलते हुए अपने 14 में से 9 मैच जीते है, जबकि उनको 4 में हार मिली है। वहीं इस बीच उनका एक मैच बेनतीजा भी रहा है। इसके अलावा इस मौजूदा सीजन में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आइए आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तानों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. श्रेयस अय्यर :-
आईपीएल 2025 के इस मौजूदा सीजन में खेलते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लीग स्टेज तक खेले 14 मैचों में 51.4 की शानदार औसत और 171.90 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में कुल 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

वहीं इस मौजूदा सीजन के लीग स्टेज में उनके अलावा पंजाब की टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलते हुए 36 गेंदों पर 82 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 6 ही छक्के आए थे।
2. केएल राहुल :-
साल 2020 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की कप्तानी करते हुए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में खेलते हुए 55.83 की बल्लेबाजी औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए थे।

वहीं उस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक भी आया था। इसके अलावा उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर भी उसी साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ (132* रन) आया था। तब उन्होंने उस सीजन में ऑरेंज कैप भी जीती थी।
3. केएल राहुल :-
साल 2021 के आईपीएल सीजन में केएल राहुल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। उस सीजन में भी उन्होंने पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए 14 मैचों में 62.60 की बल्लेबाजी औसत और 138.80 की स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए थे। इसके अलावा उस सीजन में उनके बल्ले से नाबाद रहते हुए 98 रनों का सर्वोच्च स्कोर भी आया था।

वहीं उस आईपीएल सीजन में उनके बल्ले से कुल 6 अर्धशतक भी आए थे। इस स्टार बल्लेबाज ने साल 2021 के आईपीएल सीजन के बाद पंजाब किंग्स टीम का साथ भी छोड़ दिया था। इस बीच हम कह सकते हैं कि पंजाब किंग्स टीम के लिए खेलते हुए राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।