Tuesday, August 19

Venkatesh Iyer Hints At KKR Captaincy In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी हैं, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अभी तक अपने कप्तान की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस बीच, टीम के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने टीम की कप्तानी को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।

वेंकटेश, जिन्हें KKR ने पिछले साल जेद्दाह में आयोजित हुए ऑक्शन में ₹23.75 करोड़ की रिकॉर्ड रकम में दोबारा खरीदा था, ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया कि अगर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो वह पूरी तरह से तैयार हैं।

“अगर मौका मिला तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं” – वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने अपनी कप्तानी की दावेदारी को लेकर कहा, “बिल्कुल, मैं तैयार हूं। मैंने हमेशा कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है। असली भूमिका लीडर बनने की होती है, जो एक बड़ा दायित्व है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर यह मौका मुझे मिलता है, तो मैं जरूर इसे निभाऊंगा। इसे न करने की कोई वजह नहीं है।”

KKR फिलहाल अपनी कप्तानी को लेकर अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के बीच फैसला करने की सोच रही है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

“लीडर बनने के लिए कप्तान होना जरूरी नहीं” – वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि लीडरशिप केवल कप्तानी तक सीमित नहीं होती।

उन्होंने कहा, “ड्रेसिंग रूम में लीडर बनने के लिए आपको कप्तानी का टैग नहीं चाहिए। आपको उदाहरण पेश करना होता है। आपको ऑन और ऑफ द फील्ड एक आदर्श रोल मॉडल बनना होता है, जो मैं फिलहाल मध्य प्रदेश टीम के लिए कर रहा हूं।”

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह भी कहा कि भले ही उनके पास किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन वह खुद को एक प्रेरणादायक लीडर मानते हैं। साथ ही, उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देने की बात भी कही।

अय्यर ने आगे कहा, “मैं मध्य प्रदेश टीम का कप्तान नहीं हूं, लेकिन मेरी राय को महत्व दिया जाता है। मैं हमेशा ऐसी जगह रहना पसंद करूंगा, जहां हर खिलाड़ी – चाहे वह नया हो या अनुभवी, 20 लाख का हो या 20 करोड़ का, अपनी राय खुलकर रख सके।”

IPL में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने 2021 में IPL डेब्यू करने के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले 50 IPL मैचों में उन्होंने 1326 रन बनाए हैं, उनका औसत 31.57 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 137.13 का है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि KKR की मैनेजमेंट कप्तानी की जिम्मेदारी वेंकटेश अय्यर को सौंपती है या फिर अनुभवी अजिंक्य रहाणे को यह भूमिका दी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट अभी घरेलू क्रिकेट सीजन खत्म होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद कप्तान की घोषणा की जाएगी।

22 मार्च से शुरू होगा IPL 2025, पहले मैच में भिड़ेंगे KKR और RCB

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मैच शनिवार को रात 07:30 बजे खेला जाएगा।

अब देखना होगा कि KKR किसे अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपता है और क्या वेंकटेश अय्यर को यह बड़ा मौका मिलता है या नहीं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version