IPL 2025, DC vs RCB: अरुण जेटली स्टेडियम में आज का मुकाबला सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नहीं है, बल्कि ये विराट कोहली के एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े होने की कहानी भी है। दिल्ली के होम ग्राउंड पर कोहली एक ऐसा कारनामा करने जा रहे हैं, जो आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
वॉर्नर का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर विराट

विराट कोहली आज जैसे ही 56 रन पूरे करेंगे, वैसे ही वह डेविड वॉर्नर का IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अभी वॉर्नर के नाम पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 पारियों में 1134 रन हैं, जबकि कोहली के नाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 पारियों में 1079 रन दर्ज हैं। बस 56 रन और, और दिल्ली में इतिहास लिखा जाएगा!
दो टीमों के खिलाफ 1100+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे
कोहली के पास एक और बड़ा मौका है। पंजाब किंग्स के खिलाफ वह पहले ही 1104 रन बना चुके हैं। आज अगर दिल्ली के खिलाफ 21 रन भी बना लेते हैं, तो IPL इतिहास में वह पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1100 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। मतलब आज का दिन विराट के लिए सिर्फ रन बनाने का नहीं, बल्कि इतिहास रचने का दिन है!
IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 1134 – डेविड वॉर्नर बनाम पंजाब किंग्स (26 पारियां)
- 1104 – विराट कोहली बनाम पंजाब किंग्स (34 पारियां)
- 1093 – डेविड वॉर्नर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (28 पारियां)
- 1084 – विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (33 पारियां)
- 1083 – रोहित शर्मा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (35 पारियां)
- 1079 – विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स (29 पारियां)
ऑरेंज कैप की रेस में भी कोहली की दहाड़

IPL 2025 में विराट कोहली का बल्ला गरज रहा है। 9 पारियों में 65.33 के औसत और 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कोहली ने अब तक 392 रन कूटे हैं, जिसमें 5 शानदार अर्धशतक शामिल हैं। इस समय वो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर GT के साईं सुदर्शन हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं। आज अगर कोहली का बल्ला दिल्ली में चला, तो वो सुदर्शन को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

