PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी विवादों में घिर सकते हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने प्रियंश आर्य को आउट करने के बाद जबरदस्त सेलिब्रेशन किया और बल्लेबाज को तीखी विदाई (send-off) दी। उन्होंने अपनी हथेली पर कुछ लिखने का इशारा किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। बल्लेबाज को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और अब इस घटना पर IPL की अनुशासन समिति की नजरें टिकी हुई हैं। सवाल ये है कि क्या दिग्वेश राठी को इस बर्ताव की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी?

क्या होगा राठी को सजा? कोड ऑफ कंडक्ट के तहत हो सकती है कार्रवाई

IPL 2025, Digvesh Rathi/Getty Images

IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी ऐसी भाषा या इशारों का प्रयोग करता है, जिससे विरोधी टीम का खिलाड़ी उकसाने वाले व्यवहार का शिकार होता है, तो यह सजा के दायरे में आता है। इसमें बल्लेबाज के सामने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाना, दुर्व्यवहार करना या पवेलियन की ओर इशारा करना शामिल है। अगर IPL की अनुशासन समिति राठी को दोषी पाती है, तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर मैच बैन भी संभव है। अब देखना होगा कि BCCI इस मामले पर क्या फैसला लेता है।

श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी से PBKS की बड़ी जीत

PBKS vs LSG, Prabhisimaran Singh/Getty Images

अगर मैच की बात करें, तो PBKS ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पहले ही ओवर से पंजाब के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया। प्रभसिमरन सिंह (69) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर (52*) ने अपनी क्लास दिखाई और टीम को 172 रन के लक्ष्य तक महज 16.2 ओवर में ही पहुंचा दिया।

LSG की गेंदबाजी फेल, PBKS ने 8 विकेट से मारी बाजी

लखनऊ की गेंदबाजी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही। शार्दुल ठाकुर (3 ओवर, 39 रन), आवेश खान (3 ओवर, 30 रन) और रवि बिश्नोई (3 ओवर, 43 रन) को पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर धोया। दिग्वेश राठी (4 ओवर, 30 रन, 2 विकेट) LSG के सबसे किफायती गेंदबाज रहे, लेकिन उनका विवादित सेलिब्रेशन मैच के बाद सुर्खियों में आ गया। अंत में पंजाब किंग्स ने इस मैच को 8 विकेट और 22 गेंदें शेष रहते ही अपने नाम कर लिया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version