आयरलैंड ने पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस सीरीज को आयरलैंड की टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर की अहम तैयारी के रूप में देख रही है, जो आने वाले हफ्तों में नीदरलैंड में खेला जाएगा।
गाबी लुईस करेंगी टीम की अगुवाई
टीम की कमान एक बार फिर गाबी लुईस को सौंपी गई है, जबकि ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन देखा जा सकता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आयरलैंड इस सीरीज को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
चोट से उबरकर लौटीं फ्रेया सार्जेंट
टीम को सबसे बड़ी राहत फ्रेया सार्जेंट की वापसी से मिली है। यह ऑफ स्पिनर चोट से उबरने के बाद एक बार फिर टीम में शामिल की गई हैं। वहीं, युवा स्पिनर लारा मैकब्राइड को भी स्क्वॉड में बनाए रखा गया है। लारा ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।
मजबूत फॉर्म में है आयरलैंड
आयरलैंड महिला टीम हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी फॉर्मेट्स में 5-0 की क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर रही है। नए हेड कोच लॉयड टेनेंट की अगुवाई में टीम की फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों ऊंचाई पर हैं।
नेशनल सेलेक्टर सियारा ओ’ब्रायन ने भी यह बात मानी कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन टीम इस लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा, “हमने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अब पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर चुनौती को तैयार हैं। यह सीरीज यूरोप क्वालीफायर की दिशा में हमारी तैयारियों को मजबूत करेगी।”
पाकिस्तान के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड
पाकिस्तान और आयरलैंड महिला टीम अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 19 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 15 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। हालांकि, आखिरी बार जब दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थीं, तब आयरलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। ऐसे में आयरलैंड इस बार भी उस जीत को दोहराने की कोशिश करेगी।
आयरलैंड महिला टीम की पूरी स्क्वॉड
गाबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टिना कोल्टर रेली, लॉरा डेलैनी, एमी हंटर, आर्लीन केली, लुइस लिटल, जेन मैग्वायर, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लिया पॉल, ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
यूरोप क्वालीफायर पर है असली नजर
आयरलैंड की असली तैयारी यूरोप क्वालीफायर को लेकर है, जहां उनका मुकाबला अन्य यूरोपीय टीमों से होगा और वर्ल्ड कप में जगह पक्की करने के लिए हर मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज आयरलैंड को कड़े मुकाबलों के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार करने का काम करेगी।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।