Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की कप्तानी में अभी हाल ही में झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके चलते हुए लंबे समय बाद ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हुई और उनको टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं अब इस बीच ईशान किशन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम में शामिल किया गया है और उनको टीम की कप्तानी दी गई है।
कर्नाटक के खिलाफ पहला मैच खेलेगी झारखंड की टीम :-
इसके अलावा इस बार विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत आगामी 24 दिसंबर से होने वाली है। वहीं झारखंड क्रिकेट टीम को इस बार एलीड ग्रुप में रखा गया है। इसके चलते हुए अब झारखंड की टीम अहमदाबाद में अपना पहला मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ खेलने वाली है।

जबकि इस बार झारखंड टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी कुमार कुशाग्र को दी गई है। वहीं इस बार झारखंड की टीम में ईशान किशन और कुमार कुशाग्र के अलावा विराट सिंह, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और अनुकूल रॉय को भी जगह मिली है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान ने किया शानदार प्रदर्शन :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जमकर चला था। तब उन्होंने इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में खेलते हुए कुल 517 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी आए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 57.44 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की थी।

इसके अलावा इस टूर्नामेंट में उन्होंने हरियाणा टीम के खिलाफ फाइनल मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके चलते हुए तब उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। इसके चलते हुए ही झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को जीतने में भी कामयाब हुई थी। इसके चलते हुए अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड की टीम अपने इसी शानदार प्रदर्शन को भी बरकरार रखना चाहेगी।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम का स्क्वाड :-
ईशान किशन (विकेटकीपर और कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर और उप-कप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभमन सिंह.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

