Ishan Kishan: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में इस बार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) झारखंड की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं इससे पहले ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी का पिछला सीजन नहीं खेला था। इससे पहले उन्होंने अंतिम बार टीम की कमान 2018-19 सत्र में संभाली थी। क्यूंकि पिछले सीजन टीम की कप्तानी विराट सिंह ने की थी। लेकिन इस बार के सीजन में उनको टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वहीं इससे पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अभी हाल ही में ईरानी कप में भी भाग लिया था।
Ishan Kishan दलीप ट्रॉफी से की थी घरेलू क्रिकेट में वापसी :-
अभी हाल ही में ईशान किशन ने ईरानी कप में शेष भारत के लिए खेलते हुए 38 रन बनाए थे। क्यूंकि ध्रुव जुरेल उस मुकाबले में खेले थे। जिसके चलते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं मिली थी। अभी कुमार कुशाग्र के टीम में होने से यह माना जा रहा है कि ईशान रणजी ट्रॉफी में भी पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
वहीं ईशान किशन ने अभी हाल ही में हुए ईरानी कप से पहले दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था। क्यूंकि ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2022 के बाद घरेलू क्रिकेट में खेले थे। वहीं पिछले महीने खेली गई दलीप ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने भारत सी के लिए शतक लगाया था। इस बार झारखंड की टीम एलीट ग्रुप डी में गुवाहाटी में असम के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी अभियान शुरू करेगी। वहीं पिछली बार झारखंड ग्रुप ए में नीचे से तीसरे स्थान पर रहा था। उस समय झारखण्ड ने अपने सात मैचों में से दो जीते, दो हारे और तीन ड्रॉ खेले थे।
बीसीसीआई ने किया था केंद्रीय अनुबंध से बाहर :-
ईशान किशन (Ishan Kishan) दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना के बाद से भारत की सीमित ओवर वाले मुकाबलों में नियमित रूप से टीम के लिए खेल रहे थे। लेकिन पिछले साल ईशान किशन ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ब्रेक लिया था। इस ब्रेक के बाद उन्होंने बीसीसीआई के किसी भी आधिकारिक मैच में हिस्सा नहीं लिया था।
जबकि भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने पर जोर दिया था। वहीं अब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने फरवरी में वापसी की और आईपीएल से पहले निजी तौर पर आयोजित होने वाले डीवाई पाटिल टी20 कप में खेले थे। इसके बाद से ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट और राज्य प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन को लेकर बहस शुरू हो गई।
तभी तो इस दौरान घरेलु क्रिकेट से उनकी अनुपस्थिति ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई के 2023-24 केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। लेकिन इसके बाद फिर ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट में अपने मजबूत प्रदर्शन से बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। लेकिन अभी हाल में हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनको जगह नहीं मिल पाई थी। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज में भी ईशान को जगह नहीं मिली है।
रणजी ट्रॉफी में झारखंड की टीम इस प्रकार है :- ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाजिम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मानीषी, रवि कुमार यादव और रौनक कुमार।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।