Monday, July 7

Google News Sports Digest Hindi

ICC T20 Rankings : आईसीसी की ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैकिंग (ICC T20 Rankings) में पूर्व भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या को फायदा हुआ है। क्यूंकि बुधवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में वह बल्लेबाजी में सातवें नंबर पर और ऑलराउंडर रैकिंग (ICC T20 Rankings) में 4 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए है।

image source vis getty images

वहीं इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 3 विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इस बार फायदा हुआ है। जबकि भारतीय टीम अभी आईसीसी की ताजा टी-20 रैकिंग (ICC T20 Rankings) में टॉप पर कायम है।

ICC T20 Rankings में दूसरे स्थान पर काबिज है सूर्यकुमार यादव :-

बल्लेबाजों की ताजा टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर काबिज हैं। अभी बल्लेबाजों की ताजा टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि बल्लेबाजी की ताजा रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड अभी टॉप पर बने हुए है।

image source vis getty images

वहीं भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में महज 14 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की दमदार पारी खेली थी। जबकि कल हुए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 19 गेंद पर दो चौकों और दो ही छक्कों की मदद से 32 रनों की तेज पारी खेली थी। अब इन तीन मैचों के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद भारत ने सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है।

ICC T20 Rankings अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग :-

image source vis getty images

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्तूबर को ग्वालियर में खेला गया था। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने कुल तीन विकेट लिए थे। जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लिया है। इस तरह से अर्शदीप सिंह बॉलिंग रैकिंग (ICC T20 Rankings) में आठ स्थानों के फायदे के साथ एनरिक नॉर्खिया के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं इससे पहले अर्शदीप सिंह गेंदबाजी रैंकिंग में 16वें स्थान पर थे।

ICC T20 Rankings हार्दिक को हुआ 4 स्थान का फायदा :-

image source vis getty images

आईसीसी की ताजा टी-20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में हार्दिक पंड्या ने 4 स्थानों की छलांग लगाई है। इस जारी की गई ताजा रैंकिंग (ICC T20 Rankings) के बाद हार्दिक 216 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर्स की ताजा रैंकिंग में फिलहाल इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन पहले नंबर पर बने हुए हैं। जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी मौजूद हैं। वहीं हार्दिक के बाद चौथे नंबर पर इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस मौजूद है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version