James Anderson Retirement: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला था। क्यूंकि इस सीरीज से पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था।
James Anderson Retirement इससे पहले एंडरसन वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप को पहले ही छोड़ चुके थे। अब जैसे ही एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोला है तो उनके संन्यास पर अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी भावुक हो गए है। अब उनके सन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन का सैलाब आ गया है।
James Anderson Retirement भावुक हुए सचिन तेंदुलकर :-
James Anderson Retirement जेम्स एंडरसन के सन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, हे जिमी! आपने अपने 22 साल के शानदार स्पैल से खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया है। आपको बॉलिंग करते हुए देखना मुझे काफी खुशी देता था। आप जिस स्पीड, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ अपनी गेंदबाजी करते है वह काफी अद्भुत भरा रहा।
James Anderson Retirement वहीं आपने अपने इस खेल से कई पीढ़ियों के क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है। अब जब अपने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है तो अब हम आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के साथ एक शानदार जीवन की कामना करते है। क्यूंकि आप अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए नए दौर में प्रवेश कर रहे है।
James Anderson Retirement सहवाग ने भी दी बधाई :-
वीरेंद्र सहवाग ने भी एंडरसन को बधाई देते हुए लिखा, आपका क्या शानदार क्रिकेट करियर रहा है। आपका रिकॉर्ड भी सदा अमर रहेगा। मैंने अभी तक किसी भी तेज गेंदबाज को 704 टेस्ट विकेट से आगे खेलते हुए नहीं देखा। मैंने अभी तक किसी भी तेज गेंदबाज को 188 टेस्ट मैचों के आसपास खेलते हुए नहीं देखा। आपको इस शानदार क्रिकेट करियर की हार्दिक बधाई।
James Anderson Retirement एंडरसन के टेस्ट करियर पर एक नजर :-
James Anderson Retirement जेम्स एंडरसन ने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 188 टेस्ट खेले। इन टेस्ट मैचों में खेलते हुए उन्होंने 350 पारियों में 704 शिकार किए। इस दौरान इनकी औसत 26.46 की और इकॅनमी 2.79 की रही।

James Anderson Retirement अब एंडरसन टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। वहीं इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 और शेन वॉर्न ने 708 शिकार किए।
ये भी पढ़ें: 26 जुलाई को होगा पेरिस ओलंपिक का आगाज, नीरज चोपड़ा समेत ये हैं भारत के टॉप-5 दावेदार
1 Comment
Pingback: England vs West Indies: जेम्स एंडरसन ने 704 टेस्ट विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, इंग्लैंड ने वेस