चेन्नई में बीते रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे विश्वकप 2023 का मैच खेला गया और ये दोनों ही टीमों के लिए इस विश्वकप का पहला मैच था। इस मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट रहते अपने नाम कर लिया। इस दिन एक ऐसी घटना हई जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है। जी हा, दरअसल हम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व मैचों के दौरान अक्सर मैदान पर घुस जाने वाले डेनियल जार्विस उर्फ जार्वो की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में एक बार फिर से ये शक्स मैदान पर घुसने में कामयाब रहा। जिसके कि बाद में एमए चिदंबरम स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ लिया। इस पर अब ये चर्चा हो रही है कि आखिर जार्वो बार-बार मैदान के अंदर कैसे घुस जाता है। इससे पहले भी भारत-इंग्लैंड के बीच जार्वो कई बार मैदान के अंदर भारतीय टीम की जर्सी पहन कर घुसते हुए दिखाई दिया था।
सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा को लेकर है
इसके बाद अब जो सबसे बड़ा सवाल उठ कर सामने आ रहा है वो ये है कि जार्वो विशेष लोगों के लिए आरक्षित जगह पर कैसे पहुंच गया। एक तरफ जहां भारतीय फैंस को टिकट के लिए इतनी मारामारी करनी पड़ रही है, दूसरी तरफ इस जार्वो कैसे मैच में एंट्री लेकर मैदान पर घुस गया। अब इस बारे में आईसीसी के प्रवक्ता का भी बयान सामने आया है। आईसीसी प्रवक्ता ने कहा है कि, ‘संबंधित व्यक्ति को इस आयोजन में किसी भी अन्य मैच में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। यह मामला अब भारतीय अधिकारियों के हाथ में है।’ इसके अलावा आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमय यह समझने के लिए आयोजन स्थल के साथ काम करेंगे कि ये कैसे हुआ। हम देखेंगे कि क्या ऐसी घटना को दोबारा होने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय की जरूरत है।’
Kohli x Jarvo 🤣❤️#viratkohli pic.twitter.com/2hjQAlJenZ
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits) October 8, 2023
इसके बाद अब जार्वो को आईसीसी विश्वकप 2023 के सभी मैचों से प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले भी जार्वो मैदान में गलत तरीके से घुस गया था। ये कुल चौथी बार है जब ये मैदान पर घुसा हो। इससे पहले वह भारत के इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों के दौरान मैदान पर चले गया था।
ये भी पढ़ें: ODI विश्वकप 2023 में भारत की पहली जीत के बाद सचिन का ये ट्वीट हो रहा है वायरल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।