Jasprit Bumrah: मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच दिया है। इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है। वहीं इस समय भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में हाईएस्ट विकेटटेकर हैं। इसके अलावा इस समय चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में भी उनकी (Jasprit Bumrah) घातक गेंदबाजी जारी है। इस खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए है। इसी के चलते हुए उन्होंने अब पाकिस्तान के स्पीड स्टार शोएब अख्तर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
Jaspreet Bumrah ने तोड़ा अख्तर का रिकॉर्ड :-
इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। तभी तो ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने टेस्ट करियर में 13वीं बार फाइव विकेट हॉल लिया है।

इसके चलते हुए अब उन्होंने पाकिस्तान के स्पीड स्टार अख्तर को पीछे छोड़ दिया है। शोएब अख्तर ने अपने टेस्ट करियर में 12 बार पांच विकेट हॉल लिए है। वहीं अख्तर ने 12 फाइव विकेट हॉल लेने के लिए 46 टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन अब भारतीय स्टार ने इस कारनामे को केवल 44 टेस्ट मैचों में ही कर दिखाया है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पीछे छोड़ने के साथ ही अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका के चमिंडा वास और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गए हैं। इन दोनों ने भी अपने टेस्ट करियर में 12 बार ही 5 विकेट हॉल लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने लिए लगातार 9 विकेट :-
इस समय भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इस समय वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहां पर वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

तभी तो अब बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट लिए है। इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट में भी बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 9 विकेट लिए थे। वहीं अभी तक अपने पूरे टेस्ट करियर में एक बार भी 10 विकेट नहीं लिए हैं।
इस टेस्ट सीरीज में लिए है सबसे ज्यादा विकेट :-
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस जारी टेस्ट सीरीज में बुमराह (Jasprit Bumrah) का जादू चल रहा है। क्यूंकि बुमराह ने अभी तक खेले गए 4 मैचों में 12.83 के औसत से कुल 30 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट में ही बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट भी पूरे किए है। वहीं इस समय वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने है। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 44 मुकाबलों में ही हासिल कर ली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।