भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 2018 में टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पांच विकेट की उपलब्धि को वो अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ सेलिब्रेट क्यों नहीं कर पाए।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के यूट्यूब शो ‘Who’s The Boss?‘ में शामिल हुए बुमराह ने बताया कि यह किस्सा दक्षिण अफ्रीका दौरे का है, जहां उन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।
जब संजना स्टेडियम में थीं लेकिन दिखाई नहीं दीं
बुमराह ने बताया कि एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अगले मुकाबले में वापसी की और जोहान्सबर्ग टेस्ट में पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। वह इस पल को पत्नी संजना के साथ साझा करना चाहते थे, जो उस समय स्टेडियम में मौजूद थीं।
बुमराह ने हंसते हुए कहा, “मैंने सोचा था कि पांच विकेट लेने के बाद एक छोटा सा इशारा करूंगा, जैसे हाथ हिलाना। लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो हमारी मैडम ही नहीं थीं। वो तो शायद चाय-समोसों में व्यस्त थीं।”
“मैं तो TV पर देख रही थी” – संजना ने दी सफाई
इस पर संजना गणेशन ने भी अपनी बात रखी और बताया कि वो स्नैक्स खाने नहीं गई थीं, बल्कि टीवी स्क्रीन पर बेहतर व्यू के लिए अंदर चली गई थीं।
उन्होंने कहा, “ये कहानी झूठी है। मैं चश्मा पहनती हूं, लेकिन पब्लिक में नहीं पहनती, इसलिए दूर से साफ नहीं देख पाती। मैं बस थोड़ी देर के लिए अंदर गई थी ताकि टीवी पर क्लियर फेस और जश्न देख सकूं। तब तक इन्होंने पांच विकेट भी ले लिए थे।”
बायो-बबल में शुरू हुई थी प्यार की कहानी
इस शो में दोनों की लव स्टोरी को लेकर भी खुलासे हुए। बुमराह और संजना की मुलाकात कोविड-19 के दौरान बायो-बबल में हुई थी, जब खिलाड़ियों की मूवमेंट सीमित थी।
बुमराह ने बताया कि उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने बायो-बबल से बायो-बबल ट्रांसफर की व्यवस्था करवाई, ताकि वो सुरक्षित तरीके से संजना से मिल सकें।
प्रपोजल का खास अंदाज़ और शादी की गोवा में रौनक
बुमराह ने खास अंदाज़ में संजना को प्रपोज किया और दोनों ने मार्च 2021 में गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी के ज़रिए शादी कर ली। आज ये जोड़ी क्रिकेट फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन चुकी है।
जसप्रीत बुमराह का यह किस्सा केवल क्रिकेट की उपलब्धि नहीं, बल्कि एक कपल के बीच के खास जुड़ाव को भी दर्शाता है। बुमराह और संजना की यह कहानी यह दिखाती है कि एक क्रिकेटर की ज़िंदगी में मैदान के बाहर भी कितनी दिलचस्प कहानियां छिपी होती हैं।
यहाँ देखें पूरा इंटरव्यू:
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।