Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम अपने सबसे बेहतरीन बॉलर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का काफी ध्यान रख रही है। क्यूंकि वह अभी हाल ही में अपनी पीठ की चोट से रिकवर हो कर लौटे हैं। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट नहीं चाहती कि वह दुबारा चोटिल हों जाएं।
इसके चलते हुए इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को केवल 3 ही टेस्ट मैच खिलाए जाएंगे। क्यूंकि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रृंखला शुरू होने से पहले इस बात का खुलासा कर दिया था। इसके अलावा टीम में एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। वहीं उनका वर्कलोड भी जसप्रीत बुमराह से कहीं अधिक है। लेकिन इसको लेकर भी ज्यादा बातें नहीं हो रही है।
जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज :-
इस बीच अगर जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज वर्कलोड की बात करें, तो इस डिबेट में सिराज कहीं आगे हैं। क्यूंकि साल 2023 में टीम इंडिया ने कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं। तब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इनमें से 24 मैचों का हिस्सा रहे हैं।

वहीं इस दौरान उन्होंने 569.4 ओवर डाले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 67 विकेट भी लिए थे। जबकि दूसरी तरह अगर बुमराह की बात करें तो उन्होंने साल 2023 से 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान बुमराह ने केवल 480.2 ओवर फेंके हैं। यानि की बुमराह की तुलना में सिराज ने निरंतर भारतीय टीम के लिए मैदान पर अपनी जान झोंकी है।
भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच ने उठाए थे सवाल :-
भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने भी बीते दिन मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को लेकर बात की थी। उस समय उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा था कि सिराज उन खिलाड़ियों में से हैं, जो ज्यादा वर्कलोड से पीछे नहीं हटते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “मुझे लगता है कि हम उन्हें हल्के में ले लेते हैं।

मुझे पता है कि वह हमेशा रिटर्न नहीं देता, जिसकी आप एक तेज़ गेंदबाज़ से उम्मीद करते हैं। लेकिन वह शेर दिल है। वह इस गेंदबाजी आक्रमण में उर्जा का संचार करता है। जब भी उसके हाथ में गेंद होती है, आपको हमेशा लगता है कि कुछ होने वाला है।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो वर्कलोड से कतराते हैं। इसलिए हमारे लिए उनके काम के वर्कलोड को प्रबंधित करना और यह सुनिश्चित करना और भी ज़रूरी हो जाता है कि वह कम से कम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए फिट रहें तो रहें।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।