IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टीम के बीच इस सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके अलावा पहले दिन बारिश ने काफी देर तक मैच में बाधा डाली। इसके बाद भी खेल के पहले दिन कुल 64 ओवर का खेल हुआ। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। इस समय करुण नायर 52 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद हैं।
टीम इंडिया की रही खराब शुरुआत :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही है। इस मैच में खेलते हुए एक समय भारत ने 38 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर एटकिंग्सन का शिकार बने थे। इसके बाद फिर क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को आउट करके पवेलियन भेज दिया। केएल राहुल ने मैच में 14 रन बनाए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर रनआउट हो गए।
साई सुदर्शन और जडेजा भी हुए सस्ते में आउट :-
इसके बाद भारत ने अपना चौथा विकेट साई सुदर्शन के रूप में गंवाया। उनको जोश टंग ने जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। इस मैच में साई सुदर्शन ने 108 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके भी लगाए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा को भी जोश टंग ने जल्दी ही आउट कर दिया।
इस मैच की अपनी पहली पारी में वह कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 9 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद फिर इंग्लिश तेज गेंदबाज एटकिंग्सन ने जुरेल को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट करा दिया। इस मैच की पहली पारी में वह केवल 18 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं इसके बाद ऐसा लगा कि भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ने वाली है। लेकिन फिर बल्लेबाज करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला।
काफी लंबे समय बाद करुण नायर ने लगाया अर्धशतक :-
इसके चलते हुए भारतीय बल्लेबाज करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर के बीच 7वें विकेट के लिए अभी शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। क्यूंकि इस ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने अपने 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं। इस मैच में बल्लेबाज करुण नायर शानदार अर्धशतक लगाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं उनका यह अर्धशतक 8 साल बाद बाद आया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Tippe live auf Fu�ball, Tennis und mehr � nur bei LeonBet.