मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या KKR को IPL 2026 के लिए पूरे 9.20 करोड़ रुपये वापस मिलेंगे।
IPL 2026 के ऑक्शन में Kolkata Knight Riders ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बोली में KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ा था और टीम को एक अनुभवी विदेशी गेंदबाज मिला था।
लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही BCCI ने KKR को निर्देश दिया कि वह मुस्तफिजुर को रिलीज करे। यह फैसला कूटनीतिक और सुरक्षा से जुड़े कारणों को देखते हुए लिया गया।
क्या KKR को 9.20 करोड़ रुपये वापस मिलेंगे
IPL के नियमों के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी अपनी मर्जी से रिलीज करती है, तो उसे पैसा वापस नहीं मिलता। लेकिन मुस्तफिजुर का मामला अलग है।
यह रिहाई KKR के फैसले से नहीं, बल्कि BCCI के सीधे निर्देश पर हुई है। इसी वजह से नियमों के अनुसार KKR को पूरे 9.20 करोड़ रुपये वापस मिलने की पूरी संभावना है।
IPL ऑक्शन नियम इस बारे में क्या कहते हैं
IPL की ऑपरेशनल गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि अगर किसी खिलाड़ी को गैर क्रिकेट कारणों से हटाया जाता है और इसमें बोर्ड का दखल होता है, तो फ्रेंचाइजी को नुकसान नहीं उठाना चाहिए।
ऐसे मामलों में खिलाड़ी की पूरी ऑक्शन रकम टीम के पर्स में दोबारा जोड़ दी जाती है। इससे टीम बिना किसी परेशानी के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुन सकती है।
क्या है Force Majeure का मतलब
मुस्तफिजुर रहमान का यह मामला ‘फोर्स मेज्योर’ की कैटेगरी में आता है। आसान भाषा में कहें तो जब कोई ऐसी स्थिति बन जाए जो किसी के कंट्रोल में न हो, तो कॉन्ट्रैक्ट लागू नहीं किया जाता।
यहां KKR की कोई गलती नहीं है। BCCI के निर्देश के कारण मुस्तफिजुर IPL नहीं खेल पा रहे हैं। इसलिए KKR पर न तो खिलाड़ी को खिलाने की जिम्मेदारी है और न ही पूरा पैसा खोने की।
रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने में क्यों जरूरी है यह पैसा
अगर KKR को 9.20 करोड़ रुपये वापस नहीं मिलते, तो टीम के लिए बराबर स्तर का विदेशी गेंदबाज ढूंढना लगभग नामुमकिन हो जाता।
रिफंड मिलने से KKR अपने पूरे बजट के साथ रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल से खिलाड़ी चुन सकेगी। इससे टीम की प्लानिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
BCCI की ओर से क्या कहा गया है
BCCI सचिव Devajit Saikia पहले ही साफ कर चुके हैं कि KKR को रिप्लेसमेंट लेने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पैसा कब और कैसे लौटाया जाएगा।
फिर भी IPL नियमों को देखते हुए माना जा रहा है कि KKR के पर्स में पूरे 9.20 करोड़ रुपये वापस जोड़ दिए जाएंगे।
#WATCH | Guwahati | BCCI secretary Devajit Saikia says, "Due to the recent developments that are going on all across, BCCI has instructed the franchise KKR to release one of their players, Mustafizur Rahman of Bangladesh, from their squad and BCCI has also said that if they ask… pic.twitter.com/53oxuRcmZp
— ANI (@ANI) January 3, 2026
आगे KKR के सामने क्या चुनौती होगी
पैसा मिल जाने के बावजूद KKR के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी। मुस्तफिजुर रहमान जैसे डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज बाजार में आसानी से नहीं मिलते।
IPL 2026 से पहले KKR को जल्दी फैसला लेना होगा ताकि टीम संतुलन बनाए रख सके। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है।
यह मामला IPL इतिहास में एक ऐसा उदाहरण बन सकता है, जहां बोर्ड के फैसले ने सीधे तौर पर ऑक्शन नियमों की अहमियत को सामने रखा है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

