टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। एक साल के अंदर यह पहला मौका है जब भारतीय टीम अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी है। न सिर्फ उन्हें दोनों टेस्ट सीरीज में हार का स्वाद चखना पड़ा है बल्कि उनका सूपड़ा साफ हुआ है।
इस हार के चलते अब उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया है। इसके बाद भारतीय टीम को अब अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सभी का फोकस वहां शिफ्ट हो गया है।
वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। तो चलिए जानते हैं कि बतौर कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है।
गिल और अय्यर के चोटिल होने की वजह से राहुल संभालेंगे कप्तानी

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते न सिर्फ आखिरी टेस्ट से बाहर हुए थे बल्कि वनडे सीरीज में भी बाहर हो गए हैं। यही नहीं, उनके साथ-साथ टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते रूल आउट हो गए हैं। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कैरी का कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी और उसके बाद से वो बाहर ही चल रहे हैं और अब वह रिहैब कर रहे हैं। उनकी जगह पर अब वनडे मैचों में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
केएल राहुल का कप्तानी में ऐसा है प्रदर्शन
केएल राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। वह तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 12 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें 8 में जीत मिली है जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है और उस दौरान विनिंग प्रतिशत 66 रहा है। केएल राहुल ने जब कप्तानी की है तब उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन मिला-जुला ही रहा है। उन्होंने 12 मैचों की 10 पारियों में 33.55 की औसत से 302 रन बनाए हैं और उस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 58 रन रहा है।
30 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होनी है। पहला मुकाबला पूर्व कप्तान एमएस धोनी के गढ़ रांची में खेला जाएगा, दूसरा मैच रायपुर में और अंतिम मुकाबला वाइजैग में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अहम है क्योंकि कप्तान और उपकप्तान दोनों चोट के चलते बाहर हैं, और हाल ही में उन्हें टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वे हर हाल में सीरीज जीत दर्ज करना चाहेंगे।

