Test Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 176 रन से हार झेलनी पड़ी है। इन दोनों टीमों के बीच यह पिंक बॉल टेस्ट किंग्स्टन के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 27 रन पर ही सिमट गई। इस बीच टेस्ट इतिहास में उन मैचों के बारे में भी जान लेते हैं जिनमें कोई टीम 30 रन से पहले आल आउट हो गई है।
1. न्यूजीलैंड :-
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम पर दर्ज है। क्यूंकि साल 1956 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए कीवी टीम सिर्फ 26 रन पर ही ऑलआउट हुई थी। उस समय पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 200 रन बनाए थे।
इसके बाद इन रनों के जवाब में इंग्लैंड टीम ने 246 रन बनाए थे। इस मैच की तीसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम केवल 27 रन पर ही सिमट गई थी। तब उनके 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने यह मैच पारी और 20 रन से जीता था।
2. वेस्टइंडीज :-
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में केवल 143 रन ही बना पाई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल गई।
इसके बाद कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में केवल 121 रन ही बनाए। इस तरह से जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही 27 रनों पर ढेर हो गई थी। तब दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।
3. दक्षिण अफ्रीका :-
साल 1896 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 288 रन से हार मिली थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 93 रन और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। उस समय यह मैच गकेबरहा में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम की दूसरी पारी में 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। उस समय इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन ने 8 विकेट लेते हुए विपक्षी टीम को सस्ते में समेत दिया था।
4. दक्षिण अफ्रीका :-
साल 1924 में बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पारी और 118 रन से हराया था। उस मैच में इंग्लैंड टीम के 438 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में केवल 30 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। उस मैच में मेजबान टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। इसके बाद फिर फॉलऑन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।