IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के स्कोर को 71 से 170 तक पहुंचाया था। लेकिन तब भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। क्यूंकि उनको यहां पर किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया। वहीं अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने उनका साथ तो दिया था। लेकिन वह भी टीम के लिए काफी नहीं था। इस बीच आइए मैच में भारतीय टीम की हार के 3 बड़े कारण कौन से हैं वो भी जान लेते हैं।
यशस्वी जायसवाल नहीं दिला सके अच्छी शुरुआत :-

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन वह भी लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी तरह से फेल साबित हुए। इसके चलते हुए वह इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक खराब शॉट खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनको इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने आउट किया। वहीं इससे पहले वह मैच की पहली पारी में केवल 13 रन ही बना पाए। इसके चलते ही दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की काफी खराब शुरुआत रही।
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप :-

इसके बाद नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करुण नायर एक बार फिर फेल साबित हुए। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में तो 40 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा उन्होंने अभी तक खेले इन तीन टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। तभी तो ऐसे में भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है।
कप्तान गिल का बल्ला भी नहीं चला :-

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। क्यूंकि उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 16 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में वह केवल 6 ही रन बना पाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने पहली पारी में 72 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में वह भी केवल 9 रन ही बना सके। इस तरह से भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा था।
जडेजा को नहीं मिला किसी का साथ :-

भारत के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया। क्यूंकि भारतीय टीम लगातार अपने विकेट गंवाती चली गई। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। क्यूंकि अगर ये दोनों ऑलराउंडर 20-20 रन बना देते तो भारत यह मैच जीत जाता। इस मैच की दूसरी पारी में सुंदर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी केवल 13 रन ही बना पाए। इसके चलते हुए इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की हार लगभग तय हो गई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।