Tuesday, July 29

Test Cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। वहीं इस फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इसके अलावा अभी तक विश्व क्रिकेट में गिनती के ही बल्लेबाजों ने इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं इनमें से कुछ ही ऐसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही शतकीय पारी को तिहरे शतक में तब्दील किया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. गैरी सोबर्स :-

साल 1958 में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाया था। उस समय यह मैच किंग्स्टन में खेला गया था। तब उस मैच में सोबर्स ने अपनी पहली पारी में नाबाद 365 रन बनाए थे।

Gary Sobers

उनके इस तिहरे शतक के चलते हुए तब कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 790/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद अंत में वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच को पारी और 174 रन से जीता था। इसके अलावा सोबर्स ने अपने टेस्ट करियर में कुल 26 शतक लगाए थे।

2. बॉब सिंपसन :-

साल 1964 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब सिंपसन ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाया था। तब उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी को तिहरे शतक में तब्दील किया था। उस समय यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था।

Bob Simpson

इस मैच में पारी की शुरुआत करते हुए सिंपसन ने 743 गेंदों का सामना करते हुए 311 रन बनाए थे। उनकी इस मेगा पारी के चलते हुए तब इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 656/8 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं बाद में यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।

3. करुण नायर :-

साल 2016 में भारतीय सलामी बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में अपने पहले ही शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया था। उस समय यह टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में उन्होंने 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए थे।

Karun Nair

इस मैराथन पारी में उनके बल्ले से तब 32 चौके और 4 छक्के भी आए थे। उस समय भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी को 759/7 के स्कोर पर घोषित कर दिया था। इसके बाद अंत में भारतीय टीम ने इस मैच को पारी और 75 रन से जीता था।

इन बल्लेबाजों ने भी अपने पहले शतक को किया है दोहरे शतक में तब्दील :-

Dilip Sardesai

भारतीय टीम की तरफ से दिलीप सरदेसाई (बनाम न्यूजीलैंड, 1965), विनोद कांबली (बनाम इंग्लैंड, 1993), और मयंक अग्रवाल (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019) ही कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version