Tuesday, July 29

Dale Steyn vs Brett Lee: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली क्रिकेट इतिहास के दो सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। इन दोनों के क्रिकेट आंकड़े भी काफी समान हैं। तभी तो ऐसे में इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा खतरनाक है, इस बात का निष्कर्ष निकालना काफी ज्यादा मुश्किल है। आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं कि कौन किसपर भारी पड़ा है।

डेल स्टेन के क्रिकेट आंकड़े :-

दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 17 दिसंबर, 2004 को अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 93 टेस्ट, 125 वनडे व 47 टी20 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 22.95 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 439 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 26 बार एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट भी ले चुके हैं।

Dale Steyn

इसके अलावा 5 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 25.95 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत के साथ 196 विकेट लिए हैं। इस दौरान 39 रनों पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में स्टेन के नाम पर 64 विकेट हैं। जबकि वह टेस्ट में सबसे जल्दी 400 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने थे।

ब्रेट ली के क्रिकेट आंकड़े :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व घातक तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 1999 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे, 25 टी20 मैच खेले थे। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 30.81 की गेंदबाजी औसत से 310 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 10 बार एक पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए थे।

Brett Lee

इसके अलावा इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने वनडे में 23.36 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 380 विकेट भी लिए थे। इस बीच वह एकदिवसीय में 9 बार एक मैच में 5 विकेट भी ले चुके हैं। इसके अलावा ब्रेट ली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में भी 28 विकेट ले चुके हैं। वहीं ली के पास वनडे में सबसे तेज 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने यह कारनामा 202 पारियों में किया था।

दोनों में कौन है ज्यादा खतरनाक :-

image source vis getty images

इस बीच अगर डेल स्टेन और ब्रेट ली में कौन ज्यादा खतरनाक गेंदबाज है, इस पर अगर आंकड़ों के हिसाब से विश्लेषण किया जाए तो टेस्ट में स्टेन के नाम पर ली की तुलना में अधिक विकेट दर्ज है। जबकि वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर से अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में डेल स्टेन की तुलना में ब्रेट ली ने काफी कम मैच खेले हैं। तभी तो अब ऐसे में इस फॉर्मैट में दोनों की तुलना करना काफी मुश्किल है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version