Wednesday, July 30

Chess World Cup: भारत की स्टार चेस महिला खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली हमवतन ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को फिडे महिला विश्व कप फाइनल के दूसरे गेम में कोई मौका दिए बिना ड्रॉ खेलने पर मजबूर किया है। इसके बाद अब विजेता का फैसला आज टाईब्रेकर से होने वाला है। इसके चलते हुए अब आज सोमवार को होने वाले टाईब्रेकर में कम अवधि की बाजियों की सीरीज खेली जाएंगी।

दिव्या ने दी हम्पी को कड़ी टक्कर :-

फिडे महिला विश्व कप फाइनल के पहले गेम में बीती शनिवार को अपनी शानदार शुरुआत का पूरा फायदा उठाने में विफल रही दिव्या ने अपनी दूसरी बाजी में काले मोहरों से खेलने के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बीच वह अपने से अनुभवी हम्पी की हर चाल का सही जवाब देने में सफल रही।

Divya Deshmukh

इस मैच में हम्पी ने अपने एक प्यादे को गंवाने के साथ दिव्या को उलझाकर मैच में दबदबा बनाने की कोशिश की थी। लेकिन इस दौरान वह अपने दोनों बिशप (ऊंट या वजीर) को गंवा बैठी। इसके चलते हुए दिव्या को एक प्यादे के फायदे के साथ वापसी करने का मौका मिल गया।

टाईब्रेकर में आज होगा फैसला :-

इसके बाद भारत की इन दोनो खिलाड़ियों ने 34 चालों के बाद मैच को बराबरी पर खत्म करने का फैसला किया। वहीं अब टाई-ब्रेकर में 15-15 मिनट के दो गेम खेले जाएंगे। इसमें हर चाल के बाद 10 सेकेंड का इजाफा होगा। वहीं स्कोर इसके बाद फिर भी बराबरी पर रहा तो दोनों खिलाड़ी 10-10 मिनट प्रति गेम के हिसाब से एक और सेट खेलेंगी, जिसमें 10 सेकेंड का इजाफा होगा।

image source via getty images

इसके बाद भी अगर मैच का परिणाम नहीं निकला तो पांच-पांच मिनट के दो और गेम खेले जाएंगे। इसमें हर चाल के बाद तीन सेकेंड की बढ़ोतरी होगी। वहीं इसके बाद फिर एक गेम का मुकाबला होगा, इसमें दोनों खिलाड़ियों को तीन मिनट मिलेंगे और दो सेकंड का इजाफा होगा। इस बीच यह तब तक चलेगा जब तक कोई खिलाड़ी विजेता ना बना जाए।

दिव्या देशमुख ने कही यह बात :-

इसके अलावा चीन की झोंगयी टैन और लेई टिंगजी के बीच खेला जा रहा तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। इस बीच दिव्या मैच के बाद प्रसारक से बातचीत के दौरान शनिवार को पहले गेम में की गई गलतियों से परेशान दिखीं थी।

Divya Deshmukh

इसके बाद उन्होंने कहा कि. “मैं अपने पहले गेम से काफी निराश थी, क्योंकि मैं गलत चुनाव कर बैठी थी। इस फाइनल का पहला गेम मेरे पक्ष में नहीं गया और यह ड्रॉ रहा। लेकिन फिर भी मुझे यह हार जैसा महसूस हुआ। इसलिए मैं बस इससे उबरने की कोशिश कर रही थी और आज का खेल काफी आसान था।”

गेम पर ध्यान कैसे रखती हैं दिव्या :-

इसके बाद दिव्या ने कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं बिना किसी वजह के मुश्किल में पड़ गई। इस बीच मैं यह देखना चाहती थी कि जीत होगी या नहीं, लेकिन मैं चूक गई। लेकिन मैं उलझन में थी।” इसके बाद यह पूछे जाने पर कि उनके जैसी खिलाड़ी पिछले गेम को भूलकर अगले गेम पर कैसे ध्यान केंद्रित करती हैं तो उन्होंने कहा कि शतरंज जैसे खेल में एक नई सोच के साथ उतरना बेहद जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं किया तो हम अगले गेम में अच्छा नहीं खेल पाएंगे। इस दौरान मैं बस खुद से कहती हूं कि इसके बारे में दुखी होने के लिए मेरे पास ज़िंदगी भर का समय है।

image source via getty images

इसलिए आज दुखी मत हो। इसके बारे में बाद में दुखी हो सकते हैं।” क्यूंकि नागपुर की 19 वर्षीय युवा चेस खिलाड़ी आज सोमवार को खिताब जीतकर ग्रैंडमास्टर बन सकती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह आज टाई-ब्रेकर में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “बिलकुल, मुझे लगता है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। जबकि हम्पी बेशक एक बहुत ही मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि चीजें मेरे पक्ष में जाएंगी।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version