IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टीम के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं इस जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम अभी 2-1 से आगे है। इसके बाद अब इन दोनों टीमों के बीच पांचवा और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जाने वाला है। अभी तक यहां पर खेले गए 4 टेस्ट मैचों में खूब रन बने हैं। इसके अलावा यहां पर गेंदबाजों ने भी अपना दमखम दिखाया है। इस बीच आइए जान लेते हैं कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के कप्तान शुभमन गिल है। उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 90 की काफी शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 722 रन बना लिए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 4 शतक भी आ चुके हैं। वहीं इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं। उन्होंने भी अभी तक इस टेस्ट सीरीज में कुल 511 रन बना लिए हैं।
इस बीच उनके बल्ले से भी 2 सेंचुरी आई हैं। जबकि इस समय चोट के चलते हुए सीरीज से बाहर हो चुके भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत भी कुल 479 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा मेनचेस्टर में अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम चौथे नंबर पर है। लेकिन इस बीच इन टॉप-5 बल्लेबाजों में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का नाम शामिल नहीं है। जबकि पांचवें पायदान पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ का नाम है। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 424 रन बनाए हैं।
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
शुभमन गिल – 722 रन
केएल राहुल – 511 रन
ऋषभ पंत – 479 रन
रवींद्र जडेजा – 454 रन
जैमी स्मिथ – 424 रन
इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पहले स्थान पर बने हुए हैं। क्यूंकि उन्होंने अभी तक कुल 17 विकेट लिए हैं। जबकि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय दूसरे पायदान पर हैं।
इस जारी टेस्ट सीरीज में उन्होंने भी कुल 14 विकेट लिए हैं। इसके बाद भारत के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा आकाश दीप और जोश टंग ने भी इस टेस्ट सीरीज में कुल 11-11 विकेट लिए हैं। वहीं इस समय ये दोनों क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान है हैं। इसके अलावा आकाश दीप चोटिल होने की वजह से चौथा टेस्ट मैच खेल नहीं पाए थे।
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
बेन स्टोक्स – 17 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 14 विकेट
मोहम्मद सिराज – 14 विकेट
आकाशदीप – 11 विकेट
जोश टंग – 11 विकेट
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।