T20 Internationals: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली है। इसके अलावा यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल छठा अर्धशतक भी साबित हुआ है। इस मैच में उनकी इस तूफानी पारी के चलते हुए भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच को जीतने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा इस पारी के दौरान ही पांड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। आइए इन खिलाड़ियों की सूची के बारे में भी जान लेते हैं।
1. रोहित शर्मा : 205 छक्के :-
इस सूची में पहले पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। क्यूंकि इस समय वह ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बीच उन्होंने अपने बेमिसाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 205 छक्के लगाए हैं। लेकिन इस मौजूदा समय में वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कुल 159 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 151 पारियों में 32.05 की बल्लेबाजी औसत से 4,231 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशतक भी आए हैं। जबकि इस बीच उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 140.89 की रही थी।
2. सूर्यकुमार यादव : 155 छक्के :-
इस सूची में दूसरे पायदान पर मौजूदा भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। क्यूंकि वह भी इस छोटे फॉर्मेट में बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 96 मैचों में कुल 155 छक्के लगाए हैं।

वहीं इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 90 पारियों के बाद 36.39 की बल्लेबाजी औसत और 164.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,700 से अधिक रन बनाए हैं। जबकि इस फॉर्मेट में खेलते हुए उनके बल्ले से अभी तक 4 शतक और 21 अर्धशतक भी आए हैं।
3. विराट कोहली : 124 छक्के :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी इस बीच अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 124 छक्के लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 को जीतने के साथ ही इस सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था।

जबकि उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 125 मुकाबलों की 117 पारियों में खेलते हुए 48.69 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक भी आए हैं।
4. हार्दिक पांड्या : 100 छक्के :-
इस सूची में अब चौथे पायदान पर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम आ गया है। इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। तब से लेकर उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 100 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 95 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 141.01 की स्ट्राइक रेट से 1,919 रन बनाए हैं।

जबकि इस बीच उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 71 रन का रहा है। जबकि दूसरी तरफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 108 पारियों में 26.58 की शानदार गेंदबाजी औसत और 8.22 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

