Here is The List of Batsman Who Scored Double Century in Test Cricket for Bangladesh
पकिस्तान और बांग्लादेश के बीच (PAK vs BAN) रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 191 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मात्र 9 रनों से दोहरे शतक से चूक गए। हालाँकि, उनकी इस शानदार पारी की बदौलत उन्होंने अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलाई।
गौरतलब हो कि, क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश की ओर से अब तक सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दोहरा शतक लगा सके हैं, जिसमें मुश्फिकुर रहीम इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा बार दोहरा शतक लगाया है। यहाँ हम आपको बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।
बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची
3. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एशिया से बाहर किसी SENA देश में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। शाकिब ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 217 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो उनके करियर का एकमात्र दोहरा शतक भी है।
हालाँकि, उस मुकाबले में बांग्लादेश को पहली पारी में 60 रनों की बढ़त के बावजूद 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को उनके 177 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2. तमीम इकबाल (Tamim Iqbal)

बांग्लादेश की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों में से एक तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का नाम भी टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक बार दोहरा शतक लगाया है। इकबाल ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खुलना में 206 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह मुकाबला ड्रॉ हुआ था और तमीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
1. मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 3 दोहरे शतक लगाए हैं। रहीम ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 200 रन और साल 2018 एवं 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मीरपुर में क्रमशः 219* और 203* रनों की पारियाँ खेली थी।
बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ खेला गया वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबले में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई थी। हालाँकि, इन तीनों ही मुकाबलों में मुश्फिकुर रहीम अपनी शानदार पारियों की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।