Tuesday, July 22

Litton Das Highlights Team Effort in Bangladesh’s Win Against Pakistan in 1st T20I: बांग्लादेश ने 20 जुलाई, रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में बांग्लादेश के ओपनर परवेज़ हुसैन इमोन ने 39 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेलकर 111 रनों के टारगेट को 4.3 ओवर पहले ही आसानी से चेज करने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि उनकी टीम मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों से पहले से ही वाकिफ थी। क्रिकेटर ने आगे दावा किया कि ओस के चलते पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए आसान हो गया।

उन्होंने कहा, “हम विकेट से अच्छी तरह वाकिफ़ थे, क्योंकि हमने मीरपुर में काफ़ी क्रिकेट खेला है। इस पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाज़ी की, वो अच्छा लग रहा था। दूसरी पारी में, शायद ओस की वजह से गेंद अच्छी तरह आ रही थी।”

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद मीरपुर की पिच की आलोचना की। हेड कोच माइक हेसन ने इस प्रकार की पिच को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लायक नहीं बताया।

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान पहले टी20 मैच का हाल

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 111 रनों पर ढेर हो गई। वह पॉवरप्ले में 41 के स्कोर पर 4 विकेट गँवा चुके थे और उसके बाद उनका मिडिल ऑर्डर भी कुछ ख़ास नहीं कर सका। सिर्फ़ सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान ही 34 गेंदों में 44 रन बना सके, लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए।

दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर रहमान ने भी चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट लेकर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।

111 रनों का टारगेट चेज करने उतरी बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने 56* रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की 7 विकेट से आसान जीत में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version