Tuesday, July 22

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है। चोट के कारण टीम को जो झटके लगे थे, उनके बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय हो गई है। इसके साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी फिटनेस लगभग तय हो गई है। इन दो खिलाड़ियों की उपस्थिति से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी, क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट के बाद कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे।

मोहम्मद सिराज ने दी बुमराह की वापसी की जानकारी

मैनचेस्टर में सोमवार को मोहम्मद सिराज ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अभी तक तो हमें बस इतना पता चला है कि जस्सी भाई (बुमराह) खेलेंगे।”

बता दें कि, सिराज से भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक को लेकर सवाल पूछा गया था, जो कि आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोट के बाद कमजोर लग रहा था।

ऋषभ पंत ने की विकेटकीपिंग प्रैक्टिस

बुमराह के अलावा टीम इंडिया के लिए दूसरा पॉजिटिव अपडेट ऋषभ पंत को लेकर आया है। लॉर्ड्स टेस्ट में पंत के बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी, लेकिन सोमवार को वह नेट्स पर दो घंटे से ज्यादा प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस की और बल्लेबाजी में भी सहज दिखे।

हालांकि, पंत के साथ रिस्क थोड़ा जरूर बना रहेगा, क्योंकि लॉर्ड्स में चोट लगने के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी, लेकिन वह बल्लेबाजी करने उतरे थे। अगर ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में उन्हें फिर चोट लगती है, तो टीम इंडिया को सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर नहीं मिलेगा। इसलिए ध्रुव जुरेल को भी विकल्प के तौर पर तैयार रखा गया है, लेकिन पंत का नेट्स में प्रदर्शन देखकर तय माना जा रहा है कि वही विकेटकीपिंग करेंगे।

आकाश दीप की फिटनेस पर सस्पेंस जारी

तेज गेंदबाज आकाश दीप की फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने सोमवार को ट्रेनिंग सेशन में गेंदबाजी की, लेकिन सिर्फ बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के ग्लव्स में। उनकी पूरी फिटनेस पर फैसला अगले दो दिनों में होगा। अगर बुमराह खेलते हैं तो मैनेजमेंट आकाश को ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए आराम दे सकता है, जो चौथे टेस्ट खत्म होने के तीन दिन बाद ही शुरू हो रहा है।

कौन होगा तीसरा तेज गेंदबाज?

अगर आकाश दीप फिट नहीं होते हैं तो तीसरे तेज गेंदबाज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और अनकैप्ड अंशुल कंबोज के बीच मुकाबला होगा। प्रसिद्ध ने पहले दो टेस्ट खेले थे, लेकिन 55.16 की औसत और 5.33 की इकोनॉमी के साथ उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। हालांकि, उन्हें टीम मैनेजमेंट ने शॉर्ट बॉल पर आधारित रणनीति के तहत ही गेंदबाजी कराई थी, जिससे उन्हें हेडिंग्ले में दो विकेट मिले थे।

वहीं अंशुल कंबोज के नाम अब तक फर्स्ट क्लास में 79 विकेट हैं और उनका औसत 22.88 रहा है। वह 2022 से चयनकर्ताओं की नजर में हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनकी सीम मूवमेंट की तारीफ की थी। ऐसे में अगर उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है तो यह किसी मजबूरी का फैसला नहीं माना जाएगा।

नीतिश कुमार रेड्डी बाहर, साई सुदर्शन की हो सकती है वापसी

ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी चोट के चलते बाकी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में साई सुदर्शन की टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 0 और 30 रन बनाए थे, लेकिन बाद के मैचों में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला। अगर सुदर्शन वापसी करते हैं तो सुंदर की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है, बशर्ते पिच की परिस्थितियां चौथे तेज गेंदबाज को खिलाने की मांग करें।

बुमराह का वर्कलोड कम कर सकता है मैनचेस्टर का मौसम

बुमराह पहले ही इस सीरीज में तीन टेस्ट खेलने की योजना बना चुके थे। अगर मैनचेस्टर में बारिश हुई तो उन पर वर्कलोड थोड़ा कम हो सकता है। अभी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पहले दो दिन और पांचवें दिन हल्की बारिश हो सकती है। अगर सीरीज ओवल टेस्ट तक जिंदा रहती है, तो बुमराह को एक और टेस्ट खेलने के लिए तैयार रहना पड़ सकता है।

बता दें कि, भारत इस समय एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से पीछे है। उन्होंने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट और लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट गंवाया था।

भारत की चौथे टेस्ट के लिए टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version