ODI cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे फॉर्मेट के मैचों में हमेशा यादगार पारियां देखने को मिली हैं। इस दौरान कई कीवी गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। इसके अलावा दबाव भरे हालात हों या बड़े टूर्नामेंट का मंच तब भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी क्लास और संयम का बेहतरीन नमूना पेश किया है। आइए अब ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में भी एक बार जान लेते हैं।
1. शुभमन गिल : 208 रन :-
इस सूची में पहले पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम आता है। क्यूंकि साल 2023 में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 208 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा वही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं रहे हैं, जिन्होंने दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया है।

तब इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने अपनी इस शानदार पारी के लिए 149 गेंदों का समय लिया था। वहीं उनकी इस पारी में हमें 19 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले थे। जबकि उस दौरान उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 139.59 की थी। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने उस मैच को 12 रन से जीत लिया था।
2. सचिन तेंदुलकर : 186* रन :-
इस सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। क्यूंकि साल 1999 में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में नाबाद रहते हुए 186 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के लिए तब उन्होंने 150 गेंदों का सामना किया था। वहीं तब उनकी उस पारी में 20 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे।

जबकि उस मैच में उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 124 की रही थी। इस मैच में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 376 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम तब केवल 202 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने उस मैच को 174 रन से जीत लिया था।
3. सचिन तेंदुलकर : 163* रन :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर भी पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का ही नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने साल 2009 में भी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ ही नाबाद रहते हुए 163 रनों की पारी खेली थी। तब यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया था। तब अपनी इस पारी के लिए उन्होंने 133 गेंदों का समय लिया था।

उनकी उस पारी में 16 चौके और 5 छक्के भी आए थे। वहीं इस मैच में उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 122.55 की रही थी। तब उनकी इस शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके चलते हुए तब भारतीय टीम ने वह मैच 58 रन से जीता था।
4. विराट कोहली : 154* रन :-
इस सूची में चौथे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि साल 2016 में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ मोहाली के मैदान पर नाबाद रहते हुए 154 रन की पारी खेली थी। इस पारी के लिए तब उन्होंने 134 गेंदों का सामना किया था।

उनकी इस पारी में तब 16 चौके और 1 छक्का भी आया था। तब इस मैच में उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 114.92 की रही थी। तब उस मैच में भारतीय टीम 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी और मुकाबला 7 विकेट से जीत गई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

