इंग्लैंड की टीम अभी एशेज के शुरुआती दो मैचों में हार से उभरी भी नहीं थी कि उन्हें एक और झटका लग गया है। इस सीरीज के बचे हुए मैचों से इंग्लिश खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गया है और उसकी जगह 28 वर्षीय खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया गया है। सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।
एशेज से बाहर हुए मार्क वुड

आपको बता दें, कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं। मार्क वुड को पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और उन्होंने दूसरा मैच मिस कर दिया था। हालाँकि अब वे हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे पहले भी इसी चोट के चलते ज्यादातर समय क्रिकेट नहीं खेल पाए थे और एक साल तक टीम से भी बाहर रहे थे। इस चोट के चलते वे अब फिर पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे।
मार्क वुड इस साल हैमस्ट्रिंग से ही जूझ रहे थे और उन्हें एशेज में खिलाने के लिए टीम में लाने में जल्दबाजी नहीं की गई थी ताकि वे फिर चोटिल न हो जाएं। इंग्लैंड टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज चाहती थी ताकि उनकी पेस से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज परेशान हो सकें। हालाँकि अभी तक तो ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है।
इंग्लैंड जाकर रिहैब करेंगे वुड
मार्क वुड ने एशेज से पहले आखिरी बार इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। उसके बाद से वे लगातार चोटिल ही चल रहे थे। वुड को हैमस्ट्रिंग इंजरी ने काफी परेशान किया है और इसके चलते वे लंबे समय तक मैच खेलने में भी सफल नहीं हुए हैं। इस साल 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेला था और उसमें भी वे चोटिल हो गए थे। मार्क अब वापस इंग्लैंड जाएंगे जहाँ वे ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रिहैब करेंगे।
मैथ्यू फिशर को मिला चोटिल वुड की जगह मौका
मार्क वुड की जगह इंग्लैंड ने सरे के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को स्क्वाड में जगह दी है। वे इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं। हालाँकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 28 वर्षीय गेंदबाज इंग्लैंड लायंस के साथ हैं और अब तक खेले 3 मैचों में वे सिर्फ 2 विकेट ही ले सके हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 31 ओवरों में 105 रन खर्च किए थे और कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे।
फिशर का टेस्ट डेब्यू नहीं रहा था खास
फिशर इससे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू भी कर चुके हैं। उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 28 वर्षीय गेंदबाज ने 1 टेस्ट में 71.00 की औसत से सिर्फ 1 विकेट लिया है। फिशर ने 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.16 की औसत से 175 विकेट झटके हैं।

