Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज 2025-26 के शुरुआती 3 मैच जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा यानी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बड़ा कारनामा भी कर सकते हैं।
मिचेल स्टार्क रच सकते है बड़ा इतिहास :-
इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलते हुए अभी तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा ही देखने को मिला है। क्यूंकि इस समय ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन WTC के इतिहास में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं अब बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मिचेल स्टार्क की नजर WTC में नंबर-1 गेंदबाज बनने पर भी रहने वाली है।

इस समय मिचेल स्टार्क WTC में कुल 213 विकेट ले चुके हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। जबकि इस सूची में टॉप पर पैट कमिंस का नाम मौजूद है। क्यूंकि उन्होंने अभी तक 221 विकेट लिए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन 224 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। लेकिन कमिंस और लायन दोनों ही बॉक्सिंग-डे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब ऐसे में स्टार्क के पास इन दोनों को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।
एशेज सीरीज 2025-26 में मिचेल स्टार्क ले चुके हैं 22 विकेट :-
इसके अलावा अभी तक इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि इस बार एशेज सीरीज 2025-26 के शुरुआती 2 मैच पैट कमिंस नहीं खेले थे। तभी तो ऐसे में मिचेल स्टार्क ने अकेले ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लीड किया था।

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस एशेज सीरीज 2025-26 में अभी तक 3 टेस्ट मैचों में कुल 95.5 ओवर गेंदबाजी की है। इस बीच उन्होंने 17.05 की काफी शानदार गेंदबाजी औसत के सात कुल 22 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है। इसके चलते हुए अब ऐसे में स्टार्क के लिए कमिंस को पीछे छोड़ नंबर-1 बनना ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

