Tuesday, July 15

Moises Henriques Retires from First-Class Cricket: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और न्यू साउथ वेल्स (NSW) के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय हेनरिक्स ने 2024-25 सीजन के दौरान ही इस फॉर्मेट से दूर होने का फैसला किया था। हालांकि, वह NSW के लिए वनडे कप और सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग (BBL) में खेलते रहेंगे।

NSW के लिए शानदार करियर

हेनरिक्स ने नवंबर 2024 के बाद से NSW के लिए शैफील्ड शील्ड में कोई मैच नहीं खेला। उनकी अनुपस्थिति में जैक एडवर्ड्स ने टीम की कप्तानी संभाली और NSW ने टॉप-2 में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंत में चौथे स्थान पर रही।

अपने फैसले पर बोलते हुए हेनरिक्स ने कहा, “मैंने क्रिसमस से पहले ही यह तय कर लिया था कि अब मुझे शेफील्ड शील्ड नहीं खेलनी चाहिए। NSW के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात रही है, लेकिन इस राज्य की टीम का हिस्सा होने का मतलब है कि आपको न केवल शब्दों और तैयारी से, बल्कि प्रदर्शन से भी नेतृत्व करना होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी उम्र भले ही ज्यादा हो गई हो, लेकिन मेरा शरीर अब भी खेलने लायक था। हालांकि, मैं लंबे फॉर्मेट में NSW के लिए मैच जिताने वाला प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, जो इस उम्र में एक खिलाड़ी के लिए जरूरी होता है।”

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में हेनरिक्स का रिकॉर्ड

हेनरिक्स ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 34.84 की औसत से 6830 रन बनाए, जिसमें 13 शतक शामिल रहे। इसके अलावा, उन्होंने 127 विकेट भी हासिल किए।

एक समय पर हेनरिक्स को ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के सितारे के रूप में देखा जा रहा था। उन्होंने 2013 में चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया, जिसमें 68 और नाबाद 81 रनों की शानदार पारियां खेलीं। हालांकि, इसके बाद वह अगले तीन टेस्ट में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके और अंततः उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

NSW के नए कप्तान जैक एडवर्ड्स को जिम्मेदारी सौंपी

हेनरिक्स ने जैक एडवर्ड्स की कप्तानी क्षमता की सराहना करते हुए कहा, “मैं टीम को जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में अच्छे हाथों में छोड़ रहा हूं। उसने अब तक जबरदस्त नेतृत्व किया है और इतनी कम उम्र में ही कप्तानी की शानदार क्षमता दिखाई है।”

उन्होंने क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स (Cricket NSW) को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं इस 17 साल की उम्र से संगठन का हिस्सा रहा हूं, और इसने हर कदम पर मेरा साथ दिया। 21 साल बाद भी, मैं शॉर्टर फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और इस खेल को कुछ वापस देने का प्रयास करूंगा, जिसने मुझे इतना कुछ दिया है।”

हेनरिक्स के योगदान को लेकर कोच ग्रेग शिपर्ड की प्रतिक्रिया

NSW के कोच ग्रेग शिपर्ड ने हेनरिक्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “जो योगदान हेनरिक्स ने मैदान पर दिया है, वह तो सबको पता है, लेकिन यह भी जरूरी है कि उनके मैदान के बाहर किए गए योगदान को भी पहचाना जाए। वह एक बेहतरीन प्रोफेशनल और लीडर हैं, और NSW क्रिकेट उनके योगदान से काफी मजबूत हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने इस साल वनडे कप और BBL में देखा कि उनमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है। मैं भविष्य में भी उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

हालांकि, मोइसेस हेनरिक्स का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट करियर भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन वह शॉर्टर फॉर्मेट में NSW और सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते रहेंगे। वह 21 साल से क्रिकेट NSW का हिस्सा रहे हैं और आगे भी युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते रहेंगे। उनका यह फैसला NSW क्रिकेट के भविष्य के लिए नई संभावनाएं खोल सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version