Most Runs in International Cricket 2025: क्रिकेट के नजरिए से देखें तो साल 2025 काफी शानदार रहा है। क्यूंकि इस साल काफी बल्लेबाजी और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा साल 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। इसके चलते हुए वह साल 2025 में अभी तक टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि इस मामले में भारत के शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे काफी पीछे रह गए हैं।
इस साल बेन डकट का रहा शानदार प्रदर्शन :-

साल 2025 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज बेन डकेट कुल 23 मैचों में खेलते हुए 1290 रन बना लिए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 165 रन का रहा है। जबकि उन्होंने इस साल करीब 48 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 104.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम को कई मौकों पर अच्छी शुरुआत भी दिलाई है।
शुभमन गिल का भी रहा है शानदार प्रदर्शन :-
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट कप्तान शुभमन गिल भी साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस साल अभी तक 14 मैचों में कुल 1234 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 6 शतक और 2 अर्धशतक भी आए हैं।

इस साल उनका बेस्ट प्रदर्शन 269 रन रहा है। वहीं अभी समाप्त हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। तब उनका इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी औसत भी 64.94 का रहा था।
विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे पीछे :-
इसके अलावा भारतीय टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस साल 2025 में रनों के मामले में पीछे रह गए हैं। क्यूंकि रोहित शर्मा ने साल 2025 में केवल 302 रन ही बनाए हैं।

जबकि अन्य दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल 298 रन बनाए हैं। इस साल इन दोनों दिग्गजों ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। क्यूंकि रोहित और विराट इस समय टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसके चलते हुए ये दोनों रनों के मामले में काफी पीछे रह गए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।