Most Runs in ODI Cricket: वनडे क्रिकेट का इतिहास लगभग 53 सालों पुराना है। क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे अन्तर्राष्ट्रीय मैच जनवरी 1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था। तब से लेकर अब तक कई सारे बल्लेबाज इस फ़ॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया हैं।
जब भी कभी वनडे क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात की जाती है, तो उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सचिन ने अपने वनडे करियर में 18 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा, अन्य कोई भी बल्लेबाज 15 हजार रन भी नहीं बना सका है। यहां हम आपको वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन | Most Runs in ODI Cricket
10. राहुल द्रविड़ – 10,889 रन
राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में कुल 344 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,889 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने शानदार वनडे करियर में 12 शतक और 83 अर्धशतक भी लगाए थे। इस फ़ॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 153 रनों की रही है।
9. सौरव गांगुली – 11,363 रन
अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में सौरव गांगुली ने 311 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 11,363 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस फ़ॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 183 रनों की रही है।
8. जैक्स कैलिस – 11,579 रन
पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 328 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने उन्होंने कुल 11,579 रन बनाए थे, जिसमें 139 रनों की उनकी सबसे बड़ी पारी भी शामिल है। उन्होंने अपने करियर में 17 शतक और 86 अर्धशतक भी लगाए हैं।
7. इंजमाम-उल-हक – 11,739 रन:
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 378 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने कुल 11,739 रन बनाए थे, जिसमें सबसे बड़ी पारी 137* रनों की रही है। उनके शानदार रिकॉर्ड में 10 शतक और 83 अर्धशतक भी शामिल हैं।
6. महेला जयवर्धने – 12,650 रन
महेला जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में 448 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 12,650 रन बनाए थे। उनके प्रभावशाली रिकॉर्ड में 19 शतक और 77 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस फ़ॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 144 रनों की रही है।
5. सनथ जयसूर्या – 13,430 रन
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का वनडे करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने करियर में 445 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 13,430 रन बनाए थे। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 28 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाए थे। वनडे क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 189 रनों की रही है।
4. रिकी पोंटिंग – 13,704 रन
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 375 मुकाबले खेले थे, उन्होंने कुल 13,704 रन बनाए थे। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए थे। वनडे क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 164 रनों की थी।
3. विराट कोहली – 13,677 रन*
इस सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अब भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने 2008 से लेकर अब तक के अपने वनडे करियर में 292 वनडे मैचों में 13,848 रन बनाए हैं, जिसमें 183 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में अब तक 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।
2. कुमार संगकारा – 14,234 रन
अपने शानदार वनडे इंटरनेशनल करियर में पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 404 मैच खेले थे। उन्होंने कुल 14,234 रन बनाए, जिसमें सबसे बड़ी पारी 169 रनों की रही थी। उनके प्रभावशाली वनडे रिकॉर्ड में 25 शतक और 93 शानदार अर्धशतक शामिल हैं।
1. सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakar) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 463 वनडे मैचों में कुल 18,426 बनाए हैं, जिसमें 200 रनों की एक बड़ी पारी शामिल है। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं।