Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अभी हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। वहीं इन दोनों के बीच खेली गई यह टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त रही है। इसके चलते हुए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एजबेस्टन और ओवल में खेले गए टेस्ट मैचों को जीतने में कामयाब रही है। जबकि इस पूरी सीरीज में उनका बल्ला भी खूब चला है। इसके चलते हुए आइए किसी एक टेस्ट सीरीज के जीते हुए मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. विराट कोहली :-
किसी एक टेस्ट सीरीज के जीते हुए मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में पहले पायदान पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। साल 2016 में भारतीय टीम ने अपने घर पर खेलते हुए इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था।

तब उस टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने 8 पारियों में खेलते हुए 109.16 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 655 रन बनाए थे। वहीं उस दौरान उनके बल्ले से तब 2 शतक और 2 ही अर्धशतक आए थे। जबकि इनमें से जीते हुए मैचों में कोहली ने 6 पारियों में 566 रन बनाए थे। इसके अलावा तब उस सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
2. शुभमन गिल :-
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर अब भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का नाम आ गया है। क्यूंकि गिल ने अभी हाल ही में अपनी कप्तानी में खेलते हुए 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की काफी शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 754 रन बनाए थे।

वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी आए हैं। इसके अलावा उन्होंने जीते हुए मैचों की 4 पारियों में 462 रन बनाए थे। जबकि गिल ने एजबेस्टन में 269 और 161 रन और ओवल में 21 और 11 रन के स्कोर बनाए थे। तब इन मैचों में भारत को जीत मिली थी।
3. रोहित शर्मा :-
इस सूचि में तीसरे पायदान पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। साल 2023-24 की घरेलू सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 4-1 से करारी हार दी थी। वहीं उस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड की टीम ने जीता था।

लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने बचे हुए मैचों में शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को हरा दिया था। वहीं उस समय रोहित शर्मा ने उस सीरीज में 9 पारियों में खेलते हुए 44.44 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 400 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने जीते हुए मैचों में 7 पारियों में 337 रन बनाए थे।
4. महेंद्र सिंह धोनी :-
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। साल 2012-13 में अपने घर पर खेलते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम का 4 मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया था।

वहीं तब उस सीरीज में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 पारियों में खेलते हुए 81.50 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 26 रन बनाए थे। तब उनके बल्ले से 1 शतक भी आया था। इसके अलावा वह तब उस सीरीज में तीसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज भी रहे थे। वहीं तब उनसे आगे सिर्फ मुरली विजय (430) और चेतेश्वर पुजारा (419) थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।