टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज़ों के लिए SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में विकेट लेना हमेशा मुश्किल और चुनौतियों से भरा रहा है। यहां की पिचें एशिया के मुकाबले अलग होती हैं, जहां तेज़ हवा, उछाल और सीम मूवमेंट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी एशियाई गेंदबाज़ का इन देशों में शानदार प्रदर्शन करना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
हाल ही में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने SENA देशों में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बनकर इतिहास रच दिया है। इस खास उपलब्धि के साथ उन्होंने वसीम अकरम और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
SENA देशों में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 3 एशियाई गेंदबाज़
3. अनिल कुंबले – 141 विकेट
भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में SENA देशों में 141 विकेट अपने नाम किए। अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की पिचों पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया। उनकी गेंदों में टॉप स्पिन और वैरिएशन का गज़ब का मेल था, जिसकी वजह से वहां के बल्लेबाज़ों को उन्हें खेलने में दिक्कत होती थी।
कुंबले ने विदेश में कई मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा था, जहां उन्होंने लगातार विकेट लेकर भारतीय टीम को मज़बूती दी थी।
2. वसीम अकरम – 146 विकेट
पाकिस्तान के दिग्गज बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। अकरम ने SENA देशों में कुल 146 विकेट हासिल किए। उनकी स्विंग और रिवर्स स्विंग का कोई जवाब नहीं था।
वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में कई यादगार स्पेल डाले, जहां उनकी धारदार गेंदबाज़ी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाज़ परेशान हो जाते थे। अकरम ने अपनी गति, सटीकता और विविधता से पिच और मौसम का पूरा फायदा उठाया। उनके नाम इंग्लैंड में कई पांच विकेट हॉल भी दर्ज हैं।
1. जसप्रीत बुमराह – 150* विकेट
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 2025 के इंग्लैंड दौरे पर लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है। अब वह SENA देशों में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन गए हैं। उनके नाम अब SENA देशों में 150* विकेट हो चुके हैं और यह आंकड़ा आगे भी बढ़ता जाएगा।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में लगातार बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। उनकी यॉर्कर, शॉर्ट बॉल और सटीक लाइन-लेंथ का कमाल है कि उन्होंने इन मुश्किल परिस्थितियों में भी विकेट निकाले हैं। बुमराह की खास बात यह है कि उन्होंने हर देश की परिस्थितियों के अनुसार अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव किया।
इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह की स्विंग, ऑस्ट्रेलिया में उनकी तेज़ी, साउथ अफ्रीका में उनकी उछाल वाली गेंदें विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती बनीं। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने वसीम अकरम और अनिल कुंबले जैसे महान गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।