Tuesday, August 19

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दधू (Navjot Singh Sidhu) पिछले बहुत समय से राजनीति में व्यस्थ थे और कमेंट्री से दूर थे। सिद्धू की कमेंट्री का भारत में हर कोई दिवाना है। लेकिन एक बार फिर से लंबे वक्त के बाद सिद्धू कमेंट्री में वापसी करने जा रहे हैं। इस हिसाब से करीब छह साल के के लंबे वक्त के बाद वो एक बार फिर से कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और इस बार सिद्दधू भी कमेंट्री में अपनी बातों का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। आईपीएल की आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

22 मार्च को इस सीजन का पहला आईपीएल मैच एमएस धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी आवाज से दर्शकों को मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस बारे मे जानकारी देते हुए स्टार स्पोर्ट्स के अपने पोस्ट में लिखा कि, “सरदार ऑफ कॉमेंट्री इज बैक।” इसके अलावा खुद सिद्धू ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी।


इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सिद्दधू अपने फैमस डायलॉग जैसे कि, ‘ठोको ताली’ और ‘छा गए गुरु’ से काफी लोकप्रिय हैं। बीते कुछ समय से सिद्दधू राजनीति में व्यस्थ थे। हांलाकि अब उन्होंने कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. चुनाव से दूरी बनाने के चलते उन्होंने एक बार फिर से अपने अंदाज में लौटने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: MI की कप्तानी से हटने के बाद पहली बार ‘हिटमैन’ शर्मा का वीडियो आया सामने

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version