Monday, August 18

Akashdeep Ruled Out: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप चोट के चलते घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धारदार गेंदबाजी करते हुए एजबेस्टन टेस्ट मैच जिताने में अहम निभाई थी।

लेकिन उसके बाद से चोट उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही है, पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में चोट के चलते बाहर होना पड़ा था और अब वो इस घरेलू टूर्नामेंट से भी बाहर हो गये है. उनकी जगह पर इस तेज गेंदबाज को टीम में मौका दिया गया है।

बैक इंजरी के चलते दिलीप ट्रॉफी से बाहर हुए आकाशदीप

Akashdeep
Akashdeep

बता दें, कि आकाशदीप दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से इंजरी के चलते बाहर हो गए है। वो पीठ की चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसी इंजरी की वजह से उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी कुछ मुकाबले मिस करने पड़े थे।

वो इस समय बैंगलोर के सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे है और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर होने वाली सीरीज तक फिट होने का अनुमान है। आकाशदीप को दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम में जगह दी गयी थी लेकिन अब इस चोट के चलते वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

आकाशदीप की जगह मुख्तार हुसैन को मिला मौका

आकाशदीप की जगह पर असम के तेज गेंदबाज मुख़्तार हुसैन को टीम में जगह दी गयी है. मुख़्तार का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है जिसका रिवार्ड उन्हें टीम में शामिल करके दिया गया है. मुख़्तार का टीम में शामिल होना इस बात का भी अंदेशा देता है कि वो भारतीय सेलेक्टर्स की नजर में है।

मुख़्तार ने फर्स्ट क्लास में 40 मुकाबलों में 28.25 की औसत और 54.7 के स्ट्राइक रेट से 132 विकेट लिए है। वहीं उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट है।

ईशान किशन भी हुए चोट के चलते बाहर

ईस्ट ज़ोन की टीम को लगातार झटके लग रहे हैं। पहले उनके कप्तान ईशान किशन चोट के चलते टीम से बाहर हो गये थे और अब उनके अलावा तेज गेंदबाज आकाशदीप भी इंजरी की वजह से रूल आउट हो गए है। वो भी इस समय बैंगलोर के सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे है. उनकी जगह पर टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को मौका दिया गया है।

दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग (उपकप्तान), उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version