Kane Williamson, NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही क्रो-थोर्पे ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाती हुई न्यूजीलैंड की पारी को सँभालने में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की सबसे बड़ी भूमिका रही। उन्होंने क्राइस्टचर्च में 274 मिनटों तक बल्लेबाजी की और 197 गेंदों का सामना किया।
Kane Williamson ने खेली 93 रनों की शानदार पारी

अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के आउट होने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 197 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 93 रनों की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड की डूबती हुई नैया बचाई।
विलियमसन ने सबसे पहले कप्तान टॉम लैथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की, तीसरे विकेट के लिए रचिन रविंद्र के साथ 68 रनों की, चौथे विकेट के लिए डेरिल मिशेल के साथ 69 रनों की और टॉम ब्लंडेल के साथ 28 रनों की साझेदारियाँ की।

अनुभवी बल्लेबाज के 227 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 5वें विकेट के रूप में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की गेंद पर जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट हुए। इसी के साथ उनकी शानदार पारी समाप्त हो गई और वह मात्र 7 रनों से शतक से चूक गए।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उनकी ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, जबकि तेज गेंदबाजों – गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स को 2-2 विकेट मिले।

गौरतलब हो कि, न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला और सीरीज जीतन बेहद ही जरुरी है। उन्होंने WTC फाइनल से पहले इस मैच को मिलाकर कुल 3 मुकाबले खेलने हैं। वर्तमान समय में वह 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के बाद 54.55 PCT के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

