ODI Debut: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी भी खिलाड़ी का डेब्यू (ODI Debut) करना बहुत बड़ी बात होती है। लेकिन अगर वह अपने पहले मैच में खाता खोले बिना पवेलियन लौट जाए तो इससे दु:खद कुछ नहीं हो सकता है। वहीं इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जो 1 मैच की असफलता को भूलाकर आगे बढ़े है। उन्होंने सालों तक अपने (ODI Debut) देश के लिए क्रिकेट खेला हैं। तब खेलते हुए उन्होंने रनों का अंबार भी लगाया है।
ODI Debut सचिन तेंदुलकर :-
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला (ODI Debut) वनडे मुकाबला साल 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। तब यह मुकाबला बारिश के चलते हुए केवल 16 ओवर का खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 87 रन ही बनाए थे।

इस मुकाबले में भारत के लिए बल्लेबाज सचिन नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस मुकाबले में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। उनको तब तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने आउट किया था। इसके अलावा भारतीय दिग्गज सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने अपने देश के लिए 18,426 रन बनाए है।
शिखर धवन :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन भी अपने पहले (ODI Debut) वनडे मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। यह मुकाबला उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेला था। उस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी।

इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम के लिए धवन ने 2 गेंद का सामना किया और शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में 167 मैच में 44.11 की औसत से 6,793 रन बनाए थे।
महेंद्र सिंह धोनी :-
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पहले (ODI Debut) वनडे में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे और टी-20 विश्व कप जिताया है।

साल 2004 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम और भारतीय टीम के बीच मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई थी। तब धोनी को नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इसके बाद वह 1 गेंद खेलने के बाद रनआउट हो गए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 10,773 रन बनाए है।
सुरेश रैना :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी इस सूचि में आते है। रैना ने साल 2005 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला (ODI Debut) मुकाबला खेला था। तब भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए रैना को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। तब वह बिना खाता खोले ही श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर आउट हो गए थे। लेकिन इसके वाबजूद भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाई थी। तब से लेकर अभी तक रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए कुल 5,615 रन बनाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।