Pak vs Aus: वनडे और टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का ऐलान किया है। पाकिस्तान के खिलाफ जारी व्हाइट बॉल सीरीज से ही अपने नए कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जॉस इंग्लिस को वनडे में कमिंस और टी20 में मिचेल मार्श की जगह कमान सौंपी हैं। इसी के साथ वह वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 30वें और टी20 में 14वें कप्तान होंगे।
Pak vs Aus: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के जॉश इंग्लिस को सौंपी गई जिम्मेदारी

जॉश इंग्लिस की कप्तानी को लेकर एक बात साफ कर दें कि, उन्हें सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। इसके पीछे की वजह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, जिसके लिए 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग शुरू होगी।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस और टी20 कप्तान मिचेल मार्श उसी की तैयारियों में जुटे होंगे, लिहाजा पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
Pak vs Aus: तीसरे वनडे से कमान संभाल लेंगे जॉश इंग्लिस

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज इसी महीने 10 नवंबर से खेला जाएगा जिसके लिए टीम ने अपने नये कप्तान जॉश इंग्लिस को टीम की कमान सौंपी है। बता दें कि , वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तानी करते हुए दिखेंगे। उसके बाद उनके साथ-साथ मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ, ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर हो जाएंगे और भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगे।
Pak vs Aus: वनडे सीरीज पर कब्जा ज़माने की फ़िराक में ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया का नया T20 कप्तान कौन होगा इस सवाल के जवाब की तलाश उन्हें पहले से ही थी क्योंकि 14 नवंबर से शुरू हो रही T20 सीरीज में मिचेल मार्श के नहीं खेलने के आसार पक्के थे। बहरहाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब जॉश इंग्लिस के नाम पर मुहर लगाकर सारी शंकाओं को मिटा दिया है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम अगर पलटवार करते हुए यह मैच जीत जाती है तो नए कप्तान जॉश इंग्लिस के लिए कप्तानी के करियर की चुनौतीपूर्ण शुरुआत होगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।