PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (PAK vs ENG) ने अपनी टीम की घोषणा की। इस बार कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। बेन स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद वापसी हुई है। इन दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए बेन स्टोक्स के अलावा अनुभवी स्पिनर जैक लीच की भी टीम में वापसी हुई है।

इस बार पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड (PAK vs ENG) की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज (PAK vs ENG) का तीसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस बार पाकिस्तान की टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है।

वहीं इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्टोक्स हैमस्ट्रिंग के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद फिर ओली पोप को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था. श्रीलंका के खिलाफ इन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीत लिया है। इस बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स को भी शामिल किया गया है।
PAK vs ENG बाबर आजम की होगी असली परीक्षा :-
इस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे है। तभी तो अब उनकी इस फॉर्म को देखते हुए यह टेस्ट सीरीज उनके लिए काफी अहम रहने वाली है। अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज उनके पूरे क्रिकेट करियर को भी परिभाषित करने वाली है।

कुछ समय पहले ही बाबर आजम को दुनिया का महान बल्लेबाज माना जा रहा था। लेकिन अब इसके बाद ही कुछ समय से यह पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी फॉर्म से गिरता जा रहा है। क्यूंकि अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ उनका परफॉर्मेंस काफी निराश करने वाला था। तभी तो अब इंग्लैंड (PAK vs ENG) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज उनके करियर के लिए काफी अहम होने वाली है। इस समय उनकी सभी तरफ आलोचना हो रही है।
पाकिस्तान सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड :- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एट्किंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडॉन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हुल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, सोफी डिवाइन करेंगी टीम की मेजबानी







