WCL 2025: बीते दिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का शानदार आगाज हो गया है। 18 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इन दोनों के बीच यह मैच बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया था। वहीं इस मैच के विजेता का फैसला मैच की आखिरी बॉल पर हुआ। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने जीता। इसके चलते हुए पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 5 रनों से हरा दिया। वहीं इस मैच में पाकिस्तान की टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने शानदार बल्लेबाजी की। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगाया।
ऐसी रही पाकिस्तान चैंपियंस की बल्लेबाजी :-
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के पहले मैच में इंग्लैंड चैंपियंस की टीम के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
उनकी यह धमाकेदार इनिंग्स केवल 34 गेंदों पर आई थी। इसके बड़े फिर अंत में आमेर यामीन ने भी 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन ठोक दिए। वहीं इस मैच में सोहेल तनवीर के बल्ले से 11 बॉल पर 17 रन आए। इसके चलते हुए पाकिस्तान की टीम ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं अगर इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो उनके गेंदबाज लियाम प्लंकेट और क्रिस ट्रेमलेट ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड चैंपियंस को मिली 5 रनों से हार :-
इसके चलते हुए पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने इंग्लैंड चैंपियंस को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में 155 रनों तक ही पहुंच पाई थी। इसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम को पांच रनों से हार का समना करना पड़ा था।
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम के लिए बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 51 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा इयान बेल भी 35 बॉल पर 51 रन बनाए। इसके बाद भी इन दोनों की पारी भी इंग्लैंड की टीम को जीत नहीं दिला पाई। जबकि पाकिस्तान की टीम की तरफ से रुमान रईस ने काफी शानदार गेंदबाजी की। क्यूंकि उन्होंने अपने 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।