PAK Vs BAN :- पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 01 जून को खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भी पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा कर क्लीन स्वीप कर दिया है।
पाकिस्तान टीम ने किया बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ :-
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इसके तीसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली हैं। वहीं इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने काफी निराशाजन प्रदर्शन किया। इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान की अगुवाई सलमान अली आगा ने की, जबकि बांग्लादेश की कमान लिटन दास के हाथों में थी।

इस अंतिम मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जबकि टॉस को हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज काफी धमाकेदार रहा। बांग्लादेश की टीम ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 196 रन बनाए।

इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज परवेज़ हुसैन इमोन ने सबसे ज्यादा 66 रनों की अच्छी पारी खेली। उनकी इस 34 गेंदों की पारी में हमें उनके बल्ले से सात चौके और चार छक्के भी देखने को मिले। उनके अलावा इस टीम के लिए तंज़ीद हसन ने 42 रन बनाए। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को इस मैच में फहीम अशरफ ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई। इस मैच में खेलते हुए पाकिस्तान की तरफ से हसन अली और अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।
इन दोनों पाकिस्तानी गेंदबाजों के अलावा भी फहीम अशरफ और शादाब खान ने अपने टीम के लिए एक-एक विकेट लिया। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान की टीम को अपने निर्धारित 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य मिला। इसके बाद पाकिस्तान की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो उसका आगाज काफी निराशाजनक रहा और केवल आठ रन के स्कोर पर ही टीम को पहला बड़ा झटका लग गया। इसके बाद फिर बल्लेबाज सईम अयूब और मोहम्मद हारिस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद इस लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने केवल 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के भी लगाए। उनके अलावा सईम अयूब ने भी 46 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम को पहली सफलता मेहदी हसन मिराज़ ने दिलाई। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा तंज़ीम हसन साकिब ने भी एक विकेट लिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।