Haris Rauf banned: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर आईसीसी ने 2 मैचों का बैन लगा दिया है। क्यूंकि उन्होंने एशिया कप 2025 के दौरान भारत के साथ खेले गए मैच के दौरान मैदान पर गंदे इशारे किए थे। इसके चलते हुए अब आईसीसी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को 2 मैचों के लिए सस्पेंड करने का ऐलान कर दिया है।
जानिए हारिस रऊफ पर क्यों लगा यह बैन :-

एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच खेले गए थे। इसके चलते हुए अब आईसीसी ने 14 सितंबर के मैच में हारिस रऊफ को उनकी हरकतों के लिए 2 डिमेरिट प्वॉइंट दिए हैं।

इसके बाद फिर उनको फाइनल मैच में भी गलत हरकत के लिए भी 2 डिमेरिट प्वॉइंट दिए थे। तभी तो अब आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी को 24 महीनों के अंदर 4 डीमेरिट प्वॉइंट मिलते हैं, तो उसपर 2 मैचों का बैन लगाया जाता है।

इसके चलते हुए ही अब हारिस रऊफ पर 2 मैचों का बैन लगा दिया गया है। इस बीच हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेले गए मैच के दौरान रऊफ ने हाथों से प्लेन उड़ाने, फिर गिराने का इशारा किया था। इसके बाद उन्होंने इतना ही नहीं बाद में उंगलियों से 6-0, 6-0 का इशारा भी कर दिया था।
भारतीय कप्तान को भी मिली सजा :-
इसके अलावा आईसीसी ने भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी नहीं बक्शा है। क्यूंकि भारतीय कप्तान सूर्या को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह खेल को बदनाम करने वाले आचरण से संबंधित है। इसके चलते हुए अब उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनको दो डिमेरिट अंक दिए गए।

जबकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने नॉट गिल्टी पाया है। इसके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान को 1 डिमेरिट प्वॉइंट मिला है। जबकि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चेतावनी दी गई है और 1 डिमेरिट प्वॉइंट दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

