ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 11 जून 2025 से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) के जरिए एक खास क्लब में शामिल होने जा रहे हैं। यह फाइनल उनके करियर का तीसरा ICC टूर्नामेंट फाइनल होगा। इसके साथ ही वह उन कप्तानों की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने तीन या उससे ज्यादा ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में अपनी टीम की अगुवाई की है।
WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि पैट कमिंस अब तक अपने दो ICC फाइनलसिथ में अपराजित रहे हैं। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में सबकी नजरें इस बार भी कमिंस की कप्तानी पर टिकी रहेंगी।
सबसे ज्यादा ICC फाइनल में कप्तानी करने वाले दिग्गज कप्तान
ICC टूर्नामेंट्स के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल में कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने कुल 4 आईसीसी फाइनल खेले और सभी में जीत दर्ज की। साल 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लगातार खिताबी जीत दिलाई थी। इसके अलावा एक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी उनके नाम रहा।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी चार ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल खेले। इनमें से तीन बार उन्होंने भारत को खिताबी जीत दिलाई। साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी उनके नाम रही।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हो चुके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक चार ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल खेले हैं। इनमें दो में उन्हें जीत मिली जबकि दो बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।
वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने भी तीन ICC फाइनल में कप्तानी की और दो बार खिताब अपने नाम किया। इसी सूची में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और भारत के सौरव गांगुली का नाम भी शामिल है, जिनकी कप्तानी में उनकी टीमों ने तीन-तीन बार फाइनल खेला है। हालांकि गांगुली की टीम को तीनों बार हार मिली।
पैट कमिंस को इतिहास रचने का सुनहरा मौका
पैट कमिंस अब तक दो ICC फाइनल में कप्तानी कर चुके हैं और दोनों में जीत मिली है। 2023 की WTC फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था और इसके कुछ महीनों बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी कमिंस की टीम ने भारत को हराया।
अब WTC 2025 फाइनल में उतरते ही वह अपने नाम तीसरा फाइनल दर्ज कर लेंगे। अगर इस बार भी वह जीत जाते हैं तो लगातार तीन ICC फाइनल जीतने वाले गिने-चुने कप्तानों में शामिल हो जाएंगे।
सबसे ज्यादा बार आईसीसी फाइनल खेलने वाले कप्तानों की सूची
1. रिकी पोंटिंग – 4 फाइनल (4 जीत)
2. महेंद्र सिंह धोनी – 4 फाइनल (3 जीत)
3. रोहित शर्मा – 4 फाइनल (2 जीत)
4. क्लाइव लॉयड – 3 फाइनल (2 जीत)
5. केन विलियमसन – 3 फाइनल (1 जीत)
6. ब्रायन लारा – 3 फाइनल (1 जीत)
7. सौरव गांगुली – 3 फाइनल (0 जीत)
8. पैट कमिंस – 2 फाइनल (2 जीत)
9. डैरेन सैमी – 2 फाइनल (2 जीत)
10. माइकल क्लार्क – 2 फाइनल (1 जीत)
11. ऑयन मॉर्गन – 2 फाइनल (1 जीत)
12. विराट कोहली – 2 फाइनल (0 जीत)
13. महेला जयवर्धने – 2 फाइनल (0 जीत)
14. ब्रेंडन मैक्कुलम – 2 फाइनल (0 जीत)
15. कुमार संगकारा – 2 फाइनल (0 जीत)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।