Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ (Perth Test) में खेला जाएगा। इस पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। तभी तो अब उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले है। चलिए जानते है कैसी है भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ (Perth Test) में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से शुरू होने जा रही है। वहीं इस समय सीरीज के लिए भारतीय टीम की तैयारियां काफी जोरों पर चल रही है। इसके लिए की जा रही तैयारियों के बीच कुछ भारतीय खिलाड़ी चोटिल भी हो गए हैं।

इसके अलावा सबसे बड़ा झटका भारतीय टीम को इस बात का लगा है कि कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट मैच (Perth Test) के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। तभी तो इस तरह से टीम की सभी तैयारी के साथ-साथ टीम इंडिया के सामने कुछ मुश्किलें भी खड़ी है। चलिए ऐसे में जानते है कि पर्थ (Perth Test) में खेलने जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी।
Perth Test भारतीय टीम को खलेगी रोहित शर्मा की कमी :-
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले टेस्ट मैच (Perth Test) में नहीं खेलेंगे यह तय हो चुका है। क्यूंकि रोहित शर्मा अभी हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। तभी तो वो अभी अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।

वहीं रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बेशक अपने फॉर्म में नहीं है। लेकिन इसके बावजूद टीम में उनकी मौजूदगी खिलाड़ियों को एक अलग ऊर्जा देने का काम करती। तभी तो पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कमी निश्चित रूप से खलने वाली है।
टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल हो चुके हैं चोटिल :-
पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभमन गिल के चोटिल हो जाने के बाद बहुत बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि शुभमन गिल इंट्रा स्क्वाड के साथ प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए। वहीं इस दौरान उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है।

तभी तो अब वह पहले टेस्ट मैच (Perth Test) में नहीं खेलने वाले है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ठीक-ठाक खेला था। तभी तो अब रोहित शर्मा के बाद पहले टेस्ट मैच में गिल के ना खेलने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर दबाव बढ़ना तय है।
देवदत्त पड्डीकल को मिल सकता है मौका :-
अब जैसे ही शुभमन गिल चोटिल हो गए है तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पड्डीकल का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा पड्डीकल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ थे।

यहां पर उन्होंने काफी दमदार खेल का प्रदर्शन भी किया है। तभी तो अब गिल के चोटिल हो जाने के बाद देवदत्त को (Perth Test) प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो उनको इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए।
हर्षित राणा कर सकते है अपना टेस्ट डेब्यू :-
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। वहीं अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ हर्षित को इस टेस्ट सीरीज (Perth Test( में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में देखा जा सकता है।

क्यूंकि प्रैक्टिस मैच में हर्षित ने लगातार 140 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सबको खूब प्रभावित किया है। इसके अलावा नीतिश रेड्डी को लेकर भी बात चल रही है कि उनको भी पर्थ टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है।
मोहम्मद शमी का बढ़ सकता है इंतजार :-
अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम के लिए वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने काफी शानदार खेल दिखाया था। लेकिन इस सब के वाबजूद भी उनके लिए टीम इंडिया में फिर से खेलने के लिए इंतजार बढ़ सकता है।

वहीं अब इस तेज गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिलने वाला है। तभी तो अब शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां करेंगे। क्यूंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि शमी कुछ समय और अपनी फिटनेस को परखें। उसके बाद ही वह भारतीय टीम में वापसी करें।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।