Friday, August 8

Most Player of The Series: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच अभी हाल ही में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई थी। इसमें शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड दिया गया था। इस बीच क्या आपको मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड किस खिलाड़ी ने जीता है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों के नाम पर टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इस सूचि में कौन है नंबर-1 :-

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज है। इस दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन ने साल 2011 से 2024 तक भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने कुल 44 सीरीज में हिस्सा लिया था।

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

इस बीच उन्होंने कुल 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था। लेकिन इस बीच गौर करने वाली बात ये भी है कि अश्विन के साथ-साथ मुथैया मुरलीधरन ने भी अपने टेस्ट करियर में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था। लेकिन उन्होंने तब 133 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने तब 61 सीरीज में भाग लिया था।

तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट कोहली के नाम दर्ज है रिकॉर्ड :-

Virat Kohli
Virat Kohli/Getty Images

टेस्ट क्रिकेट में तो रविचंद्रन अश्विन के नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन इस बीच अगर ओवरऑल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने की बात आती है तो उस लिस्ट में विराट कोहली का नाम पहले पायदान पर आता है। क्यूंकि विराट कोहली ने अभी तक अपने पूरे क्रिकेट करियर में 166 सीरीज में हिस्सा लिया है। इसमें उन्होंने कुल 550 मुकाबले खेले थे। वहीं इस दौरान उन्होंने कुल 21 बार यह अवार्ड जीता था।

Sachin Tendulkar
image source via getty images

इसमें से उन्होंने 11 बार वनडे, 7 बार टी-20 आई और 3 बार टेस्ट क्रिकेट में यह अवार्ड जीता है। इसके अलावा इस मामले में दूसरे नंबर पर भी भारतीय दिग्गज का ही नाम आता है। उनका नाम है सचिन तेंदुलकर। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने भी अपने पूरे क्रिकेट करियर में 183 सीरीज में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने 664 मैच खेले थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 20 बार यह अवार्ड जीता था। इसमें उन्होंने 15 वनडे, 5 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version