International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतना बहुत बड़ी बात होती है। क्यूंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह खिताब जीतना उनके निरंतर शानदार प्रदर्शन का प्रमाण होता है। इसके अलावा यह खिताब उसी को मिलता है जो पूरी सीरीज में अपनी टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हुए बल्ले या गेंद से लगातार अपना अपना प्रभाव छोड़ता है। इसके चलते हुए कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से इस उपलब्धि को हासिल भी किया है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने बार-बार यह सम्मान जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई है। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. विराट कोहली :-
इस सूची में पहले पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। वहीं इस स्टार खिलाड़ी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2008 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने अपने देश के लिए 550 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इन मैचों में खेलते हुए वह इस दौरान 166 सीरीज का हिस्सा भी बने हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया है। इस बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3 बार, वनडे में 11 बार और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 बार यह खिताब जीता है।
2. सचिन तेंदुलकर :-
इस सूची में दूसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। वहीं इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने साल 1989 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2013 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

इस दौरान खेलते हुए उन्होंने अपने देश की तरफ से कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। वहीं इस बीच उन्होंने 183 सीरीज में भी हिस्सा लिया था। इनमें खेलते हुए वह 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने में सफल हुए थे। इस बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 बार और वनडे में 15 बार यह उपलब्धि हासिल की थी।
3. शाकिब अल हसन :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम आता है। वहीं इस पूर्व स्टार खिलाड़ी ने साल 2006 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 447 मैच खेले थे।

इनमें खेलते हुए उन्होंने कुल 162 सीरीज में भाग लिया था। इसके अलावा इनमें खेलते हुए उन्होंने 17 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था। इस बीच उन्होंने 5 बार टेस्ट क्रिकेट में, 7 बार वनडे क्रिकेट में और 5 बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में यह खिताब जीता था।
4. जैक्स कैलिस :-
इस सूची में चौथे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम आता है। वहीं इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने साल 1995 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2014 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

वहीं उस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए कुल 519 मुकाबले खेले थे। इनमें खेलते हुए उन्होंने कुल 148 सीरीज में हिस्सा लिया था। इस बीच खेलते हुए वह 15 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उन्होंने 9 बार टेस्ट क्रिकेट और 6 बार वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

