Praveen Jayawickrama: आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा पर अब बड़ा एक्शन लिया है। आईसीसी ने उनको सभी तरह के क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया है। इस एक साल के बैन में से वह छह महीने निलंबित रहेंगे। क्यूंकि उन्होंने आईसीसी के कोड के अनुच्छेद 2.4.7 का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की और सभी आरोप स्वीकार किए हैं।
Praveen Jayawickrama लंका प्रीमियर लीग से संबंधित है यह मामला :-
प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) का यह आरोप इंटरनेशनल क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग से संबंधित हैं। तभी तो अब आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के साथ समझौते में संहिता के अनुच्छेद 1.7.4.1 और 1.8.1 के अनुसार कार्य किया।

अब अनुच्छेद 2.4.7 तहत एसीयू द्वारा की जाने वाली किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छिपाना। छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है या सबूत के खोज का कारण बन सकता है। उन्हें इसका दोषी पाया गया।
Praveen Jayawickrama श्रीलंका के लिए खेल चुके है तीनों फॉर्मेट :-
श्रीलंकाई क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) ने श्रीलंका के लिए साल 2021 में ही तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। क्यूंकि अपने डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज (Praveen Jayawickrama) ने 11 विकेट लेकर अपनी टीम को मुकाबला जिताया था।

इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था। उन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए खेले गए 5 मुकाबलों में 25 विकेट लिए है। लेकिन उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था। लेकिन तब से ही वह टीम से बाहर है।
Praveen Jayawickrama फर्स्ट क्लास में लिए 120 से ज्यादा विकेट :-
इसके अलावा प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) ने श्रीलंका के लिए 5 वनडे मैचों में 5 विकेट भी लिए है। जबकि इसके अलावा उन्होंने (Praveen Jayawickrama) 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 2 विकेट भी लिए है। वहीं इसके अलावा 33 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलते हुए उनके नाम पर 120 विकेट भी दर्ज है।

इसके अलावा लिस्ट ए के मुकाबलों में जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) ने 60 विकेट हासिल किए हैं। अब करप्शन की वजह से आईसीसी ने उनपर एक साल का बैन लगा दिया है। इसी के साथ अब उनका क्रिकेट करियर खतरे में पड़ गया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।